बीते दिन बाॅलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी थी। इसी बीच अब अक्षय कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की तबीयत काफी बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए गए अक्षय कुमार की हालत काफी बिगड़ गई थी। बताया जा रहा है कि उन्हें तुरंत पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी देते हुए एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, जो काम कर रही हैं। मैं ठीक हो रहा हूं लेकिन चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात बरतने के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही घर वापस आऊंगा।'
अक्षय के बाद जूनियर आर्टिस्ट निकले पाॅजिटिव
वहीं अक्षय कुमार के बाद उनकी फिल्म 'राम सेतू' में काम करने वाले 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के मड आईलैंड में 100 लोगों की टीम फिल्म के सेट पर पहुंचने वाली थी। फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी का कोविड टेस्ट करवाया जिसमें 100 लोगों में से 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने तुरंत अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं घर में क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं खुद की जांच करवाएं। बहुत जल्द एक्शन में वापिस लौटूंगा।'