02 JANTHURSDAY2025 6:06:02 AM
Life Style

Temple of Fire, जहां कई सालोें से जल रही है ज्योत

  • Updated: 16 Oct, 2016 05:15 PM
Temple of Fire, जहां कई सालोें से जल रही है ज्योत

भारत में बहुत से हिंदुओं के प्राचीन मंदिर है, जिनको देखने और दर्शन करने पूरे विश्व के लोग आते है लेकिन आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में बात कर रहें है, जो एक मुस्लिम देश अजरबैजान में बना है। इस देश में लगभग 95 प्रतिशत मुस्लमान रहते हैं। यहां मां दुर्गा का एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है, जहां पिछले कई सालों से ज्योत जल रही है। 

 


अजरबैजान में बने इस मंदिर को टेंपल ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है। हालांकि इस मंदिर में श्रद्धालुओं की कम भीड़ होती है लेकिन कहा जाता है कि कई सालों पहले भारतीय कारोबारी इस रास्ते से होकर निकला करते थे। उन्होंने ने ही इस मंदिर को बनवाया था। 

 


कहा तो यह भी जाता है कि इस प्राचीन मंदिर में कई सालों से निरंतर ज्योत जल रही है, जिसके चलते इस मंदिर को टेंपल ऑफ फायर के नाम से पुकारा जाता है। इस मंदिर में जल रही ज्योत को साक्षात भगवती का रूप माना गया है। इस मंदिर में एक प्राचीन त्रिशूल भी स्थापित है और इसकी दीवारों पर गुरुमुखी में लेख लिखें है। 
 

Related News