26 APRFRIDAY2024 3:04:44 AM
Madhya Pradesh

MP में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए DGP ने दिए ये निर्देश

  • Edited By suman,
  • Updated: 18 Nov, 2018 03:54 PM
MP में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए DGP ने दिए ये निर्देश

भिंड:  मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी के सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भिंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यहां जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए। किसी भी सूरत में चुनाव के दौरान गोली नहीं चलाना चाहिए। यदि चुनाव में कोई भी गडबडी करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कारर्वाई करें। 


PunjabKesari

इस अवसर पर एडीजी सीआईडी, चंबल कमिश्नर एमके अग्रवाल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर धनराजू एस, एसपी रुडोल्फ अल्वारेस सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में कुल 1480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 592 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। यह आंकडा प्रदेश में सर्वाधिक है। वी के सिंह भिंड जिले को छोडकर अन्य जिलों में कुल मतदान केंद्रों के 30 प्रतिशत केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं।

Related News