09 NOVSATURDAY2024 7:54:18 AM
Nari

इन डिफरेंट वॉलपेपर से करें Teenager के कमरे की सजावट

  • Updated: 21 Nov, 2017 12:42 PM
इन डिफरेंट वॉलपेपर से करें Teenager के कमरे की सजावट

Home Wallpaper HD: परेंट्स बच्चों का कमरा सजाते समय उनकी पंसद नापंसद का खास ख्याल रखते है। आजकल हर कोई बच्चों का कमरा वेस्टर्न और यूनिक डिजाइन से सजाना चाहता है। बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए आप उनके कमरों को लेटेस्ट वॉल पेपर डिजाइन से भी सजा सकते है। वॉल पेपर के जरिए आप अपने बच्चों की कल्पनाओं को सच कर सकते है। इससे वो खुश भी हो जाएंगे और उनके कमरे को डिफरेंट लुक भी मिल जाएगी।

1. Map वॉलपेपर
बच्चों के कमरे की दीवारों पर आप नक्शा भी बनवा सकते है। इससे बच्चों को पढ़ाई में भी मदद मिलेगा और कमरे की यूनिक डैकोरेशन भी हो जाएगी।

 

2. 3D वॉलपेपर
PunjabKesari

बच्चों के कमरे को अलग तरीके से सजाने के लिए आप 3D वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते है। इससे उनके कमरे को यूनिक और अट्रैक्टिव लुक मिलेगा।

PunjabKesari

3. बेबी गर्ल
छोटी लड़कियों को पिंक कलर और डाल्स बहुत पंसद होती है. ऐसे में आप उनके कमरे को उनकी पंसद के हिसाब से डैकोरेट कर सकते है।

PunjabKesari

4. अल्फाबेट वॉलपेपर
ज्यादा छोटे बच्चों के कमरे को आप अल्फाबेट वॉलपेपर से भी डैकोरेट कर सकते है। इससे बच्चों को भी पढ़ने में आसानी होगी।

PunjabKesari

5. कारटून वॉलपेपर
छोटे बच्चों को कारटून देखना बहुत पंसद होता है। ऐसे में आप बच्चों के फेवरेट कारटून डिजाइन का वॉलपेपर लगाकर कमरे को सुंदर दिखा सकते है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP
 

Related News