05 NOVTUESDAY2024 11:06:34 AM
Nari

सावधान! पैरों में पसीना और बदबू हो सकते हैं इन बीमारियों का संकेत

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 27 Jan, 2024 06:54 PM
सावधान! पैरों में पसीना और बदबू हो सकते हैं इन बीमारियों का संकेत

पैरों से आती बदबू को ज्यादातर लोग ये सोचकर नजरअंदाज करते हैं कि शायद पसीने वजह होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि ये बड़ी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। एक्सपर्ट्स की मानें तो डायबिटीज की ओर इशारा हो सकता है। कई सारी बीमारियों हमें संकेत देती हैं। अगर आप ये संकते समझ लें तो गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। डायबिटीज या किडनी की समस्या  होने पर पैरों से सिरके जैसी महक आने लगती हैं। आइए आपको बताते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स...

PunjabKesari

क्या है हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पैरों में बहुत ज्यादा पसीना आने की इनमें से कई सारी वजहें हो सकती है। इन्हें अनदेखा करने की गलती न करें...

- टीनएजर्स को हार्मोनल चेंज की वजह से पसीना आता है।

-कई सारे लोग फंगल इंफेक्शन या डायबिटीज का शिकार होते हैं, तो उनके पैरों के पसीने से सिरके जैसी बदबू आती है।

- वहीं थायरॉयड के मरीजों को भी थोड़ी- थोड़ी देर में पसीना आने की समस्या होती है।

-हाइपरहाइड्रोसिस जो कि एक खास तरह का स्किन डिसऑर्डर होता है की वजह से परेशान लोगों को भी बहुत ज्यादा मात्रा में पसीना आने लगता है।

PunjabKesari

पैरों की दुर्गंध को कैसे दूर करें

- अपनी डाइट में विटामिन वाली चीजों को शामिल करें।
- रोजाना तौर पर साफ- सफाई का पूरा ध्यान रखें।
- पैरों को दिन में 2 बार पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- अच्छी क्वालिटी वाले कॉटन के मोजों को पहनें।
- शरीर में कम पसीना बने, इसके लिए बाजार में मौजूद कुछ प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि एंटीपर्सपिरेंट।

Related News