23 DECMONDAY2024 5:23:47 AM
Nari

ऐश्वर्या को छोड़ सिमी ग्रेवाल ने Abhishek -Nimrat  को किया स्पोर्ट, फिर लोगों के डर से हटा दिया पोस्ट !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Nov, 2024 07:23 PM
ऐश्वर्या को छोड़ सिमी ग्रेवाल ने Abhishek -Nimrat  को किया स्पोर्ट, फिर लोगों के डर से हटा दिया पोस्ट !

नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर अभिषेक बच्चन काफी बुरे फंस गए हैं। पत्नी का साथ ना देने के चलते उन्हें तरह- तरह की बातें सुनने को मिल रही है। बच्चन फैमिली जहां इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है तो वहीं दिग्गज अभिनेत्री और टॉक शो होस्ट सिमी ग्रेवाल अपने आप को रोक नहीं पाई और वह  अभिषेक के बचाव में उतारी, हालांकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें बड़ा कदम उठाना पड़ा।

PunjabKesari
बच्चन परिवार के साथ नजदीकी रिश्तों के लिए मशहूर ग्रेवाल ने अभिषेक का एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वो रिश्तों में प्रतिबद्धता और वफादारी पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। यह क्लिप  लोकप्रिय शो “रॉन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल” का है, जिसमें अभिषेक 2003 में दिखाई दिए थे। वीडियो में अभिनेता को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे पुरानी सोच वाला कहें, लेकिन मुझे हल्के-फुल्के रहन-सहन में कोई आपत्ति नहीं है। मुझे उन लोगों से कोई समस्या नहीं है जो मजे करना चाहते हैं, तो बेशक, आनंद लें। लेकिन अगर आपने किसी के साथ किसी भी स्तर पर प्रतिबद्धता की है, तो उस प्रतिबद्धता का पालन करें, अन्यथा, उसे न बनाएं।”

PunjabKesari

अभिनेताआगे कहते सुनाई दे रहे हैं कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि एक पुरुष के रूप में, यदि आप किसी महिला के प्रति प्रतिबद्ध हैं, भले ही आपका सामना उसके प्रेमी से हो गया हो, आपको उसके प्रति वफादार रहना चाहिए। पुरुषों पर आमतौर पर बहुत बेवफा होने का आरोप लगाया जाता है, मैं इसे कभी नहीं समझ पाया और मैं इससे सहमत नहीं हूं। इससे मुझे घृणा होती है।” दरअसल अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म ‘दसवीं' की सह-कलाकार निमरत कौर के साथ अफेयर की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं।

PunjabKesari

ऐसे में लाेगों का मााना है कि सिमी ग्रेवाल ने इसी मुद्दे को लेकर यह वीडियो शेयर किया था। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा था- "रेंडेज़वस जेम्स। मुझे लगता है कि अभिषेक को व्यक्तिगत रूप से जानने वाले सभी लोग इस बात से सहमत होंगे कि वह बॉलीवुड के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। अच्छे मूल्य और सहज शालीनता।" फिल्म निर्माता फराह खान ने भी इस पर सहमति व्यक्त की। पर कुछ देर बार उन्होंने इस वीडियो को हटा दिया, क्योंकि यूजर्स ऐश्वर्या को छोड़कर बच्चन परिवार का स्पोर्ट करने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे। 

Related News