पायल पहनना हमेशा से ही महिलाओं को बेहद पसंद रहा है। तरह-तरह के जेवरात पहन कर महिलाएं अपने सौंदर्य को और अधिक निखारने का प्रयास करती हैं, तभी तो गहनों में हर दिन एक नया ट्रैंड देखने को मिलता है। पैरों में पहनी जाने वाली पायल भी बदलाव की इस दौड़ में शामिल हो कर एक नए फ्लेवर में महिलाओं का दिल जीत रही हैं।
Bridal Payal Design Images - ब्राइडल पायल डिज़ाइन इमेज
Payal Design Image - पायल डिज़ाइन इमेज
परंपरा का प्रतीक
पायल पहनने की परंपरा हमारी प्राचीन सभ्यता से चली आ रही है। आज भी बच्ची के जन्म पर पायल भेंट की जाती है। तीज-त्योहार के मौके पर पायल पहने बिना तो पांवों का श्रृंगार पूरा हो पाता है और न ही चाल में वह नजाकत आ पाती है।
Simple Payal Design Image - सिंपल पायल डिज़ाइन इमेज
Beautiful Payal Design Image - ब्यूटीफुल पायल डिज़ाइन इमेज
Simple Payal Design in Silver - सिंपल पायल डिज़ाइन इन सिल्वर
Latest Bridal Payal Design - लेटेस्ट ब्राइडल पायल डिज़ाइन
इस ट्रैंड में दाएं या बाएं किसी भी पैर में पायल पहन सकते है। फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के अवसरों के लिए अलग-अलग तरह के डिजाइन में पायल उपलब्ध हैं। लड़कियों के कामकाजी होने के कारण अब घुंघरू वाली पायल का चयन काफी कम होने लगा है।
Latest Wedding Payal Design - लेटेस्ट वेडिंग पायल डिज़ाइन
Beautiful Payal Image - ब्यूटीफुल पायल इमेज
Fancy payal designs Image - फैंसी पायल डिज़ाइन इमेज
Beautiful Payal Image - ब्यूटीफुल पायल इमेज
डिजाइन्स की भरामर
कैप्री, शॉर्ट स्कर्ट, साड़ी और सूट के साथ पायल बेहद कूल लुक देती है। यहीं नहीं, अब तो लड़कियां इसे जींस के साथ भी पहनने लगी हैं।
Latest Anklet Designs For Girls - लेटेस्ट अंक्लेट डिज़ाइन फॉर गर्ल
Fancy Payal Design Photo - फैंसी पायल डिज़ाइन फोटो
Unique Style Payal Designs Image - यूनिक स्टाइल पायल डिज़ाइन इमेज
इसके अलावा जैम, स्टोन, ग्लास बीड्स, कलर्ड पर्ल्स और गोल्ड प्लेटेड बीड्स वाली पायल खूब पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा स्वारोस्की क्रिस्टल वाली पायलें भी युवतियों को बेहद भा रही हैं।