23 DECMONDAY2024 8:32:56 AM
Nari

जल्दी थक जाना हो सकता है स्टैमिना की कमी, जानें बचने के उपाय

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 21 Jan, 2020 02:13 PM
जल्दी थक जाना हो सकता है स्टैमिना की कमी, जानें बचने के उपाय

अगर आप थोड़ा सा काम कर थकावट महसूस करती है। हर समय सुस्ती और नींद आने की परेशानी से गुजर रही है तो इसका मतलब आपका स्टैमिना कम हो गया है। आम भाषा में स्टैमिना का मतलब बॉडी में पाए जाने वाली एनर्जी और अंदरुनी शक्ति से है। कुछ लोग इसे कोई भी शारीरिक कामों को करने की क्षमता से समझते है पर असल में यह मानसिक काम और थकानों से जुड़ा है। तो चलिए आज हम आपको बॉडी में होने वाली स्टैमिना की कमी के संकेतों और कारणों को बताते हुए इसकी कमी को पूरा करने के उपायों के बारे में...

Image result for tired girl pic,nari

स्टैमिना कम होने के लक्षण

- सीढियां में चढ़ते समय जल्दी थक जाना
- थोड़ा सा चलने पर भी थकान महसूस होना
- काम को करते समय ध्यान न लगना
- ज्यादा पसीना आना
- भूख का कम लगना
- सुस्ती होना और नींद का ज्यादा आना
- हर समय थका-थका महसूस होना
- चक्कर आना और धुंधला दिखाई देना
- शरीर में खासतौर पर हाथों और पैरों का दर्द होना

कारण और बचने के उपाय

नींद की  कमी

सही और पर्याप्त नींद न मिलने के कारण शरीर की काम करने की क्षमता कम होती है। ऐसे में रोजाना  7-8 घंटों की नींद जरूर लें। साथ ही सोने का समय निश्चित कर सही वक्त ही सोए।

पानी की कमी

जैसे कि सभी जानते ही होंगे हमारे शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी है। इसलिए भरपूर और सही मात्रा में पानी का सेवन करें।

Related image,nari

कार्बोहाइड्रेट की कमी

शरीर में कार्बोहाइड्रेटकी कमी से एनर्जी लेवल कम होता है। इसलिए खाने में ऐसी चीजों को शामिल करें जिसमें भारी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाए। जैसे कि राजमा, गेहूं का आटा, मटर, गाजर, आलू, चावल, केला, तरबूज आदि।

प्रोटीन और अन्य जरूरी तत्वों की कमी

खाने में पौष्टिक तत्वों की कमी के कारण भी स्टैमिना कमजोर होता है। इसलिए दूध, दही, हरी सब्जियां, फलों आदि को डाइट में जरूर शामिल करें। 

Related image,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News