16 JANTHURSDAY2025 6:44:05 PM
Nari

Wedding Function: डिजाइनर आउटफिट में जह्नावी का देसी लुक

  • Updated: 05 Apr, 2017 02:17 PM
Wedding Function: डिजाइनर आउटफिट में जह्नावी का देसी लुक

पंजाब केसरी(फैशन): बॉलीवुड में कपूर फेमिली बहुत फेमस है। कोई भी पार्टी हो इनका फैशन स्टाइल हमेशा हटकर होता है। हाल ही में श्रीदेवी अपनी बेटी जह्नावी कपूर के खास दोस्त अक्षत अभिजित राजन की बहन अनुष्का राजन की शादी में शामिल हुई। यह शादी आबु धाबी में बहुत धूमधाम से की गई। 


आबू धामी के शानदार अमीरात पैलेस में इनके अलावा बालीवुड का और भी बहुत सी फेमस हस्तियों ने हिस्सा लिया। श्रीदेवी,जह्नावी,बोनी कपूर,अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन,सोनाली बेन्द्रें और अथिया शैट्टी भी इस शादी में शामिल हुए। 
 

शादी के हर फंक्शन में जह्नावी कपूर के डीजाइनर आउटफिट्स ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मेंहदी के फंक्शन में जह्नावी ने अनामिका खन्ना द्वारा डीजाइन की हुई ड्रैस वियर की। इसके अलावा वैल्वेट फैब्रिक लहंगे के साथ फ्लोरल इंब्रोयड्री में बहुत जंच रही थी। वहीं ब्वॉयफ्रैंड अक्षत ने भी nines स्टाइल आउटफिट्स वियर किए थे। शादी के फंक्शनस में श्रीदेवी ने मनीष मल्होत्रा की डीजाइनर ड्रैस वियर की थी जो यैलो कलर में थी। शादी में मौजूद सभी सेलेब्स स्टाइलिश लग रहे थे। 
 

Related News