16 APRTUESDAY2024 8:31:08 PM
Nari

क्या आपको मालूम है मास्क पहनने और फेंकने का सही तरीका?

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 19 Mar, 2020 04:02 PM
क्या आपको मालूम है मास्क पहनने और फेंकने का सही तरीका?

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं। मगर बहुत से लोग मास्क पहनते वक्त आनाकानी करते हैं। इसकी वजह शायद, मास्क पहनने के बाद कुछ लोगों को Irritation होती है। मगर यदि आप मास्क खरीदते और पहनते वक्त इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो शायद आपको कोई परेशानी न हो। आइए जानते हैं मास्क पहनने और  इसे Dispose करने का सही तरीका...

Image result for wearing mask,nari

- मास्क पहनने की सबसे ज्यादा जरुरत बाहर काम करने निकले लोगों, सर्दी-खांसी और अस्थमा के मरीजों को हैं।

- मास्क पहनने से पहले आपके हाथ अच्छे से धुले और सैनेटाइज होनें चाहिए।

- मास्क अच्छी कंपनी का खऱीदें, खरीदते वक्त उसके छेद जरुर चेक कर लें, ताकि सांस लेने में दिक्कत न हो।

- मास्क पहनने के बाद नाक पर पिंच जरुर करें, फिर मास्क पहनने पर हिचकिचाहट महससू नहीं होगी।

Image result for wearing mask,nari

- बाहर से वापिस घर लौटने पर, मास्क को बिना किसी चीज को टच किए, लिफाफे में डालकर कूड़ेदान में फेंके।

- मास्क को दूसरे कपड़ों से जितना हो सके दूर रखें।

- मास्क फेंकने के बाद अपने हाथ धोएं, और सैनेटाइज भी जरुर करें।

Image result for sanitize your hands,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News