झाइयां चेहरे पर मेलानिन के जमने से होती हैं। मेलानिन के फोर्मेशन बढ़ने से चेहरे पर गहरे धब्बे नजर आने लगते हैं। हर व्यक्ति में इसकी डार्कनेस अलग-अलग होती है। इसे पिग्मेंटेशन भी कहते हैं। इसके कई कारण होते हैं जैसे एक्ने, पिंपल्स, सन डैमेजस जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन , हार्मोनल इंबैलेंस और त्वचा की सही से देखरेख न करने से पिग्मेंटेशन होती है। वैसे तो पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए बाजार में बहुत सी क्रीम या सीरम मिलते हैं, लेकिन वो कोई फायदा नहीं करते है। हम आपको बताते हैं होममेड सीरम के बारे में जिससे चेहरे की झाइयों जल्द कम हो जाएंगी...
झाइयों को कम करने के लिए फेस सीरम बनाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल
-विटामिन ई की कैप्सूल
- बादाम रोगन का तेल
चेहरे पर बादाम का तेल या विटामिन ई कैप्सूल लगाने के फायदे
- बादाम में मौजूद ओमेगा- 3 फैटी एसिड होता है जो स्किन में नेचुरली मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
- बादाम में मौजूद विटामिन ई और विटामिन ए स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है।
- त्वचा के डार्क स्पॉट्स को कम करने में भी बेहद लाभदायक होता है।
- स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए विटामिन ई का इस्तेमाल करना चाहिए।
- विटामिन ई स्किन सैल्स को जीवनदान देने में मदद करता है।
झाइयों को कम करने के लिए फेस सीरम बनाने का तरीका
- फेस सीरम बनाने के लिए एक बाउल में 3- 4 चम्मच बादाम रोगन तेल डालें।
- इसमें अब एक विटामिन- ई की कैप्सूल को काटकर इसमें डालें।
- अच्छे से इनको मिक्स करके ड्रॉपर वाली बोतल में डाल लें।
- चेहरे को ठंडक पहुंचाना चाहती हैं तो इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें और फिर इसे चेहरे पर इस्तेमाल करें।
-आपक फेस सीरम तैयार है। इसका इस्तेमाल आप स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।