आजकल हर कोई अपने घर में गार्डन जरूर बनवाता है, फिर चाहें वो छोटा-सा ही क्यों ना हो। इससे ना सिर्फ घर को डैकोरेशन बढ़ती है बल्कि गार्डन में लगे पौधे माहौल व मूड़ को भी बेहतर बनाते हैं। वहीं अगर गार्डन को और भी क्रिएटिव तरीके से सजाया जाए तो उसकी शोभा और भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में आज कुछ ऐसे DIY आइडियाज देंगे, जिससे आप अपने गार्डन का मेकओवर कर सकते हैं। चलिए देखने को गार्डन डैकोरेशन के कुछ यूनिक आइडियाज....
घर में अगर पुराने टायर पड़े हैं तो आप उन्हें गार्डन में फ्लावर डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुराने फर्नीचर या ड्रैसिंग टेबल को भी फेंकने की बजाए और डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुराने पड़े टीन के डिब्बों या कंटनेरों को भी आप डैकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।
अगर आपके घर में कोई साइकिल बेकार पड़ी है तो उसे फेंकने की बजाए गार्डन डैकोरेशन के लिए यूं यूज करें।
किचन की केतली जैसो बेकार सामान को भी फेंके नहीं बल्कि गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए यूज करें।
अगर आपके घर में स्पेस कम हैं तो आप गमले को सजाने के लिए मिनिएचर गार्डन बना सकते हैं।
पुराने जूते-चप्पलों को भी फेंकने की बजाए आप उसे इस तरह से यूजफुल बना सकते हैं।
अगर घर में कोई बेकार या खराब छतरी पड़ी है तो आप इसे भी गार्डन की सजावट के लिए यूज कर सकते हैं।
यहां देखें गार्डन डैकोरेशन के लिए कुछ और यूनिक आइडियाज...
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP