06 JANMONDAY2025 4:49:56 PM
Nari

कोविड के बाद चीन में फिर से HMPV ने बढ़ाई घबराहट, क्या कोरोना से भी खतरनाक हो सकता है ये वायरस?

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Jan, 2025 03:24 PM
कोविड के बाद चीन में फिर से HMPV ने बढ़ाई घबराहट, क्या कोरोना से भी खतरनाक हो सकता है ये वायरस?

नारी डेस्क: चीन में ह्यूमन मेटाप्न्युमोवायरस (HMPV) वायरस के फैलने से स्वास्थ्य संबंधित चिंताएँ बढ़ गई हैं, क्योंकि इसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं और यह COVID-19 के समान भी है। दुनिया भर के देशों की नजरें इस पर बनी हुई हैं। हालांकि, चीन ने इस वायरस को लेकर कुछ कम चिंता जताई है और कहा है कि सर्दियों में श्वसन संक्रमण सामान्य होते हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (3 जनवरी) को बयान जारी करते हुए कहा कि सर्दियों में श्वसन संक्रमण सामान्य रूप से बढ़ते हैं, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में कम गंभीर हैं और विदेशी पर्यटकों के लिए चीन में यात्रा करना सुरक्षित है।

यहां चीन में HMPV वायरस के बारे में 10 प्रमुख बातें दी जा रही हैं 

फैलाव और चिंता 

चीन में HMPV वायरस का फैलाव बढ़ने से वैश्विक चिंता का माहौल बन गया है। यह वायरस फ्लू जैसे लक्षण देता है और कोविड-19 की तरह संक्रामक हो सकता है, जिससे वैश्विक महामारी का डर पैदा हो रहा है।

PunjabKesari

सामाजिक प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर चीन के अस्पतालों में मास्क पहने मरीजों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिससे कोविड-19 महामारी की यादें ताजा हो गई हैं। कई लोग इस वायरस को लेकर चिंतित हैं और इसे संभावित महामारी के रूप में देख रहे हैं।

चीन का आधिकारिक बयान

चीन ने मीडिया को बताया कि सर्दियों के दौरान श्वसन संक्रमण आम होते हैं और इस समय स्थिति सामान्य है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि विदेशियों के लिए चीन यात्रा करने के लिए सुरक्षित है।

भारतीय विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

भारत के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि HMPV वायरस सामान्य सर्दी के जैसे लक्षण उत्पन्न करता है और बच्चों तथा बुजुर्गों में इसे लेकर चिंता होती है, लेकिन यह घबराने का विषय नहीं है।

PunjabKesari

भारत की स्थिति

भारत में HMPV वायरस के मामले अभी सामान्य हैं। दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार भारत में श्वसन संक्रमण के मामलों में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है।

WHO की प्रतिक्रिया 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक HMPV के प्रकोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही चीन या WHO ने इसे आपातकालीन स्थिति घोषित किया है।

वायरस पर निगरानी 

चीन के पड़ोसी देश इस वायरस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। हांगकांग में भी HMPV के कुछ मामले सामने आए हैं और वहां के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।

यूएस CDC की जानकारी

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) ने कहा कि HMPV एक श्वसन वायरस है, जो ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग इस वायरस से अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

PunjabKesari

लक्षण

HMPV वायरस के लक्षण फ्लू जैसे होते हैं, जैसे खांसी, बुखार, नाक बंद होना, और सांस लेने में कठिनाई। ये लक्षण सामान्य श्वसन संक्रमण के समान होते हैं।

गंभीरता और जटिलताएं: HMPV के गंभीर मामलों में यह ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी जटिलताएं पैदा कर सकता है। यह कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है।

कुल मिलाकर, चीन में HMPV वायरस ने स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह सामान्य सर्दी-जुकाम जैसा एक वायरस है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

 
 

 

Related News