12 JANSUNDAY2025 4:31:49 PM
Nari

Fashion: दिव्यांका की तरह ट्राई करें लहंगा स्टाइल साड़ी, देखिए उनकी बेस्ट 10 ड्रेसेज

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Apr, 2019 01:28 PM
Fashion: दिव्यांका की तरह ट्राई करें लहंगा स्टाइल साड़ी, देखिए उनकी बेस्ट 10 ड्रेसेज

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं दिव्यांका त्रिपाठी जिन्होंने छोटे पर्दे पर ही बड़ा नाम कमाया है। सोशल अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहने वाली दिव्यांका न केवल एक्टिंग के कारण बल्कि अपने स्टाइल से भी चर्चा में रहती है। इतना ही नहीं, अपनी लेटेस्ट लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। 

PunjabKesari

समर वेडिंग के लिए परफेक्ट दिव्यांका की लेटेस्ट लुक

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने मनीष रेशमवाला का पैस्टल पिंक लहंगा पहना है, जिस पर अलग-अलग कलर के बॉर्डर के साथ वर्क किया हुआ है। आपको बता दें कि दिव्यांका ने यह लुक अपनी किसी फ्रेंड की मैरिज में कैरी किया जहां वो काफी स्टाइलिश लग रही है।

PunjabKesari

उनका यह लुक समर वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आपकी भी किसी फ्रेंड या कजिन की समर में वेडिंग है तो दिव्यांका की तरह कुछ बेस्ट एंड समर परफेक्ट ड्रैसेज चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

उनकी कुछ तस्वीरें और वायरल हो रही है जिसमें वह ब्लैक कलर की वेस्ट बेल्ट स्टाइल साड़ी में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

चलिए देखते है उनकी समर वेडिंग परफेक्ट ड्रैसेज। 
PunjabKesari

ब्लैक इंडो-वैस्टर्न साड़ी में दिव्यांका 

PunjabKesari

पैस्टल फ्लोर लेंथ ड्रैस में दिव्यांका का स्टनिंग लुक

PunjabKesari

पाउर ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर केप स्लीव्स गाउन में दिव्यांका 

PunjabKesari

दिव्यांका का व्हाइट शरारा समर वेडिंग के लिए परफेक्ट

PunjabKesari

दिव्यांका का बोटल ग्रीन गाउन ट्रैंडी कलर। 

PunjabKesari

मिंट ग्रीन शिमरी फ्लोर लेंथ ड्रैस में दिव्यांका

PunjabKesari

पैस्टल शिमरी गाउन में स्टनिंग दिव्यांका

 

PunjabKesari

नेवी ब्लू कलर के ट्रैडीशनल लहंगे में दिव्यांका

PunjabKesari

जपंसूट स्टाइल गाउन में दिव्यांका का वेस्टर्न लुक

Related News