12 JANSUNDAY2025 3:35:03 PM
Nari

18 साल छोटे निर्वान बिरला के साथ गदर 2 की सकीना का रोमांस? वायरल फोटो ने बढ़ाई अफवाहें!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 12 Jan, 2025 01:00 PM
18 साल छोटे निर्वान बिरला के साथ गदर 2 की सकीना का रोमांस? वायरल फोटो ने बढ़ाई अफवाहें!

नारी डेस्क: अमीषा पटेल, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं, इस बार एक नई चर्चा का विषय बन गईं हैं। हाल ही में, उनकी और बिजनेसमैन निर्वान बिरला के अफेयर की अफवाहें जोर पकड़ने लगीं। इन अफवाहों के चलते एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें निर्वान बिरला अमीषा पटेल को गले लगाते हुए नजर आ रहे थे। इस फोटो में दोनों काफी खुश और करीब दिख रहे थे, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें शुरू हो गईं।

निर्वान बिरला ने किया अफेयर की अफवाहों का खंडन

इन अफवाहों पर अब निर्वान बिरला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में, उन्होंने साफ किया कि वह अमीषा पटेल को डेट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमीषा उनकी परिवार की पुरानी दोस्त हैं और उनके पिता को लंबे समय से जानती हैं। वायरल फोटो के बारे में निर्वान ने बताया कि वह और अमीषा दुबई में उनके म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के दौरान एक साथ थे, जिसमें अमीषा फीचर हो रही हैं।

निर्वान बिरला की पहचान

निर्वान बिरला, जो यशवर्धन बिरला के बेटे हैं, ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं। निर्वान की उम्र 31 साल है, जबकि अमीषा पटेल 49 साल की हैं।

अमीषा पटेल की पर्सनल लाइफ और अफेयर की बातें

अमीषा पटेल की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। पहले उनका नाम बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ भी जुड़ा था, जिनके साथ उन्होंने पांच साल तक डेट किया था। हालांकि, बाद में अमीषा ने इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया था।

अमीषा पटेल का करियर

अमीषा पटेल ने 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म "कहो ना प्यार है" से, जो सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा, ये है जलवा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। हाल ही में, उन्हें फिल्म "गदर 2" में सनी देओल की पत्नी सकीना के रूप में देखा गया था।

अमीषा पटेल की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है, और अब उनके और निर्वान बिरला के अफेयर की अफवाहों पर आए इस बयान ने इस मामले को और भी ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है।
 

 

 


 

Related News