28 APRSUNDAY2024 1:25:15 AM
Nari

विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन को  WHO से मिली मंजूरी,  बच सकती है लाखों जिंदगियां

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Oct, 2021 09:41 AM
विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन को  WHO से मिली मंजूरी,  बच सकती है लाखों जिंदगियां

मलेरिया के खिलाफ लड़ाई  में एक बड़ी सफलता मिलने जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने  दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन लाखों लोगों की जान बचाने में कारगर साबित हो सकती है। WHO ने इसे  ऐतिहासिक दिन बताया है।

PunjabKesari

यह एक ऐतिहासिक पल: WHO

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम ने कहा कि मलेरिया को रोकने के मौजूदा उपायों के साथ इस वैक्सीन के इस्तेमाल से हर साल हजारों जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है। घाना, केन्या और मलावी में 2019 से शुरू हुए पायलेट प्रोजेक्ट कार्यक्रम की समीक्षा करने के बाद WHO ने यह निर्णय लिया।  

PunjabKesari
800,000 से अधिक बच्चों को लगाई गई वैक्सीन 


डब्ल्यूएचओ की मानें तो पायलट कार्यक्रम की शुरुआत के बाद 800,000 से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। दवा है कि ये वैक्सीन  छोटे बच्चों में मलेरिया संक्रमण के मामलों को लगभग 39 प्रतिशत और गंभीर मलेरिया के मामलों में 29 प्रतिशत तक रोक सकती है।  4 साल के लंबे इंतजार के बाद ये परिणाम सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर दो मिनट में एक बच्चे की मलेरिया से मौत होती है। 


मलेरिया के लक्षण

 

  • ठंड लगना
  • तेज बुखार
  • सिरदर्द
  • गले में खराश
  • पसीना आना
  • थकान
  • बैचेनी होना
  • उल्टी आना

PunjabKesari
 मलेरिया के खिलाफ कई टीके मौजूद 


बता दें कि मलेरिया के वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ कई टीके मौजूद हैं लेकिन यह पहली बार हो रहा है, जब डब्ल्यूएचओ ने मलेरिया के खिलाफ व्यापक उपयोग के लिए एक टीके की सिफारिश की है। टेड्रोस का कहना है कि मलेरिया के खिलाफ पिछले दो दशक में दुनियाभर में काफी प्रगति हुई है, लेकिन अभी भी हर साल 20 करोड़ लोग इसकी चपेट में आते हैं और 4 लाख की मौत हो जाती है।
 

Related News