सुशांत सिंह राजपूत आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। वह लगातार एक्टर को न्याय दिलाने के लिए मांग कर रहे हैं। उन्हें चाहे इस दुनिया से गए तीन महीने बीत गए हो लेकिन उनके साथ काम करने वाले उन्हें आज भी याद करते हैं। वहीं हाल ही में जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले सोनू सूद ने अब उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई है जो सुशांंत की मौत से लाइमलाइट में आ रहे हैं।
असल मुद्दे से भटक गए हैं
सोनू सूद ने कहा,' इस मुद्दे पर वो लोग भी बोल रहे हैं जो कभी सुशांत को मिले तक नहीं है ऐसे में वो लोग बस इस केस के जरिए खबरों का हिस्सा बनना चाहते हैं। सोनू सूद ने आगे कहा ,' इस केस की शुरूआत सुशांत की मौत का कारण पता लगाने के लिए हुई थी लेकिन अब तो ऐसा लग रहा है कि मुद्दे से ही भटक रहे हैं। अगर सुशांत जिंदा होते तो ये सर्कस देखकर काफी ज्यादा हंसते जो कि उनके नाम पर चल रहा है।'
एक साथ करते थे वर्क आउट
सोनू सूद ने कहा,' वह सुशांत से कईं बार मिल चुके हैं। इतना ही नहीं वो दोनों एक साथ जिम भी करते थे। '
धीरे-धीरे लोग सुशांत को भूल रहे
सोनू सूद के अनुसार,' सुशांत एक बहुत अच्छे हीरो थे। एक आउटसाइडर होने के नाते उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। इस केस में कुछ लोग बढ़ चढ़ कर बातें कर रहे हैं लेकिन वहीं उनकी फेमिली घर पर चुप बैठी है। लोग अब सुशांत को भूलते जा रहे हैं। वे अपना पक्ष रखने के लिए अब कोई नई चीज खोज रहे हैं। ये देख मुझे दुख होता है।'