02 JANTHURSDAY2025 11:07:52 PM
Nari

सोनू सूद बोले- सच के पीछे की लड़ाई भटक गई, लोग अब सुशांत को भूलने लगे हैं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 21 Sep, 2020 02:29 PM
सोनू सूद बोले- सच के पीछे की लड़ाई भटक गई, लोग अब सुशांत को भूलने लगे हैं

सुशांत सिंह राजपूत आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। वह लगातार एक्टर को न्याय दिलाने के लिए मांग कर रहे हैं। उन्हें चाहे इस दुनिया से गए तीन महीने बीत गए हो लेकिन उनके साथ काम करने वाले उन्हें आज भी याद करते हैं। वहीं हाल ही में जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले सोनू सूद ने अब उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई है जो सुशांंत की मौत से लाइमलाइट में आ रहे हैं। 

PunjabKesari

असल मुद्दे से भटक गए हैं

सोनू सूद ने कहा,' इस मुद्दे पर वो लोग भी बोल रहे हैं जो कभी सुशांत को मिले तक नहीं है ऐसे में वो लोग बस इस केस के जरिए खबरों का हिस्सा बनना चाहते हैं। सोनू सूद ने आगे कहा ,' इस केस की शुरूआत सुशांत की मौत का कारण पता लगाने के लिए हुई थी लेकिन अब तो ऐसा लग रहा है कि मुद्दे से ही भटक रहे हैं। अगर सुशांत जिंदा होते तो ये सर्कस देखकर काफी ज्यादा हंसते जो कि उनके नाम पर चल रहा है।'

एक साथ करते थे वर्क आउट

सोनू सूद ने कहा,' वह सुशांत से कईं बार मिल चुके हैं। इतना ही नहीं वो दोनों एक साथ जिम भी करते थे। '

धीरे-धीरे लोग सुशांत को भूल रहे 

PunjabKesari

सोनू सूद के अनुसार,' सुशांत एक बहुत अच्छे हीरो थे। एक आउटसाइडर होने के नाते उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। इस केस में कुछ लोग बढ़ चढ़ कर बातें कर रहे हैं लेकिन वहीं उनकी फेमिली घर पर चुप बैठी है। लोग अब सुशांत को भूलते जा रहे हैं। वे अपना पक्ष रखने के लिए अब कोई नई चीज खोज रहे हैं। ये देख मुझे दुख होता है।' 

Related News