23 DECMONDAY2024 3:06:45 AM
Nari

इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल से दी मलाइका-करीना को मात, बोल्डनेस से मचाया धमाल

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 27 Jan, 2021 03:18 PM
इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल से दी मलाइका-करीना को मात, बोल्डनेस से मचाया धमाल

बात जब भी स्टाइल की आती है तो बाजी मलाइका अरोड़ा या फिर करीना कपूर खान जैसी एक्ट्रेस मार जाती हैं। बहुत सी लड़कियां स्टाइल के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को ही फॉलो करती हैं। अब भई इसमें भी कोई शक नहीं है कि स्टाइल के मामले में बी टाउन हसीनाएं बड़े बड़ों को मात दे देती हैं लेकिन इन दिनों तो सोशल मीडिया पर एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देख आप मलाइका अरोड़ा और करीना को भी भूल जाएंगे। 

श्रद्धा आर्या ने मचाया धमाल 

श्रद्धा आर्या जो लोगों की फेवरेट टीवी एक्ट्रेस हैं। श्रद्धा एक्टिंग में तो नंबर वन है ही साथ ही इन दिनों  वह अपनी तस्वीरों से भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही हैं। हम जिन वायरल तस्वीरों की बात कर रहे हैं उनमें श्रद्धा बोल्ड ब्लैक कट के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ श्रद्धा ने ब्लैक हाई बूट को वियर किया है। बाल खोलने की बजाए एक्ट्रेस ने हेयरस्टाइल के लिए बन को चुना और इसमें वह बेहद परफेक्ट दिख रही हैं। 

PunjabKesari

न्यूड मेकअप में भी दिखा गई कमाल 

श्रद्धा ने अपनी लुक को और क्लासी लुक देने के लिए इसके आउटफिट्स के ऊपर शर्ट पहनी हैं। बात मेकअप की करें तो एक्ट्रेस ने मिनिमल सा न्यूड मेकअप किया है लेकिन इस सिंपल लुक में भी एक्ट्रेस ने कमाल की लग रही हैं। इसके साथ ही श्रद्धा के हेंडबैग भी खूब चर्चा में आ रहा है। 

अपने कूल और बोल्ड लुक के लिए पहचानी जाती हैं श्रद्धा

अब भई यह कोई पहली बार नहीं है कि श्रद्धा ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हो बल्कि इससे पहले भी वह अपने आउटफिट्स के कारण कईं बार धमाल मचा चुकी हैं। तो चलिए आपको श्रद्धा के कुछ कूल लुक दिखाते हैं जिससे आपको भी बहुत सारे आइडियाज मिल सकते हैं। 

कूल लुक के लिए आप भी ले सकती हैं श्रद्धा की ड्रेसिस से आइडियाज 

PunjabKesari

कहीं घूमने जा रही हैं तो श्रद्धा की यह यैलो ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Casual लुक के लिए आप विंटर में जीन्स के साथ सिंपल ब्लैक टॉप वियर कर सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

फ्लोरल की दिवानी हैं तो श्रद्धा की यह ड्रेस बेस्ट रहेगी।

PunjabKesari

एनिमल प्रिंट के साथ भी सिंपल टॉप ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

शर्ट को क्लासी लुक देने के लिए श्रद्धा का यह आइडिया कमाल रहेगा। 

PunjabKesari

शॉट ड्रेस को हाई बेल्ट के साथ वियर करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

डेनिम को पसंद करती हैं तो श्रद्धा की यह लुक भी परफेक्ट रहेगी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

आप वर्क वाली जीन्स के साथ सिंपल क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

ऑलओवर ब्लैक लुक के लिए शॉट्स के साथ शर्ट वियर करें। 

आपको श्रद्धा की कौन सी लुक पसंद आई हमें कमेंट करके बताना न भूलें। 

Related News