25 DECWEDNESDAY2024 1:06:46 PM
Nari

LFWwf18 Day 2: Dapper लुक में रैंप पर उतरे Rajkumar Rao

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 24 Aug, 2018 10:03 AM
LFWwf18 Day 2:  Dapper लुक में रैंप पर उतरे Rajkumar Rao

मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2018 के दूसरे दिन की क्लोजिंग डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने अपनी कलैक्शन से की। 
PunjabKesari
डिजाइनर राजेश प्रताप के लिए बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ड्रैपर लुक में रैंप पर उतरे। राजकुमार राव ने आइवरी कलर का सूट पहना था। उन्होंने फुल-स्लीवर्स कुर्ते के साथ चुड़ीदार पजामी वियर की थी। साथ में स्लीवलेस जैकेट कैरी की। डिजाइनर राजेश की कलैक्शन में चंदेरी, बनारसी और हैंड प्रिंट वर्क देखने को मिला। मॉडल्स ने ट्रैडीशनल आउटफिट्स के साथ स्नीकर्स वियर किए हुए थे। 
PunjabKesari
बता दें कि इन दिनों राजकुमार राव अपने अपकमिंग फिल्म 'स्त्री' को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर दिखाई देगी। 

PunjabKesari

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News