23 DECMONDAY2024 3:25:11 AM
Nari

Covid-19: ओमिक्रॉन केस में बढ़ोतरी, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 434 की मौत

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Dec, 2021 04:12 PM
Covid-19: ओमिक्रॉन केस में बढ़ोतरी, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 434 की मौत

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत में बढ़ता नजर आ रहा है। भारत में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 271 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 मृतकों की संख्या भी बढ़कर 434 हो गई है। इसकी वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना केसात हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं।

तमिलनाडु में गुरुवार को इस कोरोना के नए संस्करण के 33 नए मामले सामने आए हैं। अब तक, तमिलनाडु में ओमिक्रॉन मामले 34 पर हैं। आंकड़ों से पता चला कि भारत में अब तक 238 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में इन 33 मामलों के साथ अब यह संख्या 269 हो गई है।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामलों का पता लगाने वाले राज्यों की सूची में सबसे ऊपर 65 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए हैं। 64 रिपोर्ट किए गए मामलों के साथ दिल्ली सूची में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21 और कर्नाटक में 19 मामले सामने आए हैं।

पीएम मोदी करेंगे कोविड-19 पर बैठक

ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक करके वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे और निर्णय लेंगे। अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अब तक 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 236 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 104 लोग ठीक हो चुके हैं।

60% से अधिक का हुआ वैक्सीनेशन

वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर देश में टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है। देश में अब तक 60% आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है जबकि 89% अडल्ट्स को पहली खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 70,17,671 वैक्सीन डोज लगाई गई , जिसके बाद वैक्सीन लगाने वालों की संख्या कुल वैक्सीनेशन 139.70 करोड़ से अधिक हो गई है।

Related News