25 NOVMONDAY2024 1:47:50 PM
Nari

दवा नहीं, डिप्रेशन से बाहर निकालेंगे ये सुपरफूड्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Jun, 2020 05:17 PM
दवा नहीं, डिप्रेशन से बाहर निकालेंगे ये सुपरफूड्स

डिप्रेशन या अवसाद एक मानसिक बीमारी है, जिसके कारण व्यक्ति सोचने-समझने की शक्ति खो देता है। भागदौड़ भरी जिंदगी और काम का बढ़ता बोझ के कारण ज्यादातर लोग डिप्रेशन की चपेट में आ जाते हैं। मगर, कई बार हमारा खान-पान भी इस प्रॉबल्म की वजह बन सकता है। अगर कोई व्‍यक्‍ति अवसाद से ग्रस्‍त है तो उसे क्या खाना चाहिए और क्‍या नहीं? इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूर है।

आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जो डिप्रेशन को दूर करने में मदद करेंगे।

काजू

डिप्रेशन से छुटकारा दिलाने में दवा के बराबर काम करता है। साथ ही यह घबराहट और तनाव कम करने में मदद करता है और मूड अच्छा करता है।

PunjabKesari

बादाम

प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, फाइबर और अमिनो एसिड से भरपूर बादाम भी एंटी-डिप्रेशन फूड्स है। आप इसे गर्म दूध के साथ लेंगे तो जल्दी डिप्रेशन से निकलने में मदद मिलेगी।

टमाटर

इसमें लइकोपीन नाम का एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है जो डिप्रेशन से लड़ने में काफी मददगार होता है। स्टडी के अनुसार, हफ्ते में 2-5 बार टमाटर खाने से डिप्रेशन 46% तक कम होता है।

केला

केलों में ट्रिपटोफान व मैग्नीशियम होता है, जो मूड को अच्छा करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है।

ग्रीन टी

ग्रीन टी भी डिप्रेशन कम करने में मदद करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एमिनो एसिड पाया जाता है, जोकि डिप्रेशन से बाहर आने में मदद करता है।

PunjabKesari

पालक

पालक भी डिप्रेशन से लड़ने में काफी मददगार है। इसमें आयरन और मैग्नीशियम होता है, जो दिमाग को शांत और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

एवोकाडो

एवोकाडो में ओमेगा3, पोटेशियम और फोलेट होता है, जो भावनाओं को काबू करने में मदद करता है। इससे अवसाद से लड़ने में मदद मिलती है।

साबुत अनाज

इनमें कार्बोहाइड्रेट होता है जो मूड स्विंग्स की परेशानी को रोकता है। इससे डिप्रेशन के समय दिमाग में बुरे ख्याल नहीं आते।

ब्लूबेरी

100 ग्राम ब्लूबेरी में 9.7 मिलीग्राम विटामिन सी होता है, जो रोज का 15% के बराबर है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो तनाव को दूर रखता है।

PunjabKesari

नारियल

नारियल में फाइबर 36%, आयरन (13% डीवी), पोटेशियम (10%), प्रोटीन (6% डीवी), विटामिन सी (5%), विटामिन बी -6 (5%) और 30 ग्राम सैचुरेटेड फैट 100 ग्राम होता है। रोज 1 गिलास नारियल पीने से डिप्रेशन दूर होता है।

अंडे

डिप्रेशन में पोषक तत्वों की कमी और थकान हो जाती है। ऐसे में प्रोटीन, विटामिन डी, बी -6,, बी 12, ए, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर अंडे का सेवन शरीर को एनर्जी देगा। इससे डिप्रेशन से लड़ने में मदद मिलेगी।

हल्दी

हल्‍दी में करक्‍यूमिन नामक तत्‍व होता है जो सूजन और ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस को कम कर चिंता में कमी लाता है। साथ ही इससे डिप्रेशन में होने वाले मूड स्विंग, थकान व चिंता से भी राहत मिलती है।

इस कंडीशन पर शर्म व अफसोस करने की बजाए आपको अपनी मेंथल हेल्थ को समझकर इससे बाहर आने की कोशिश करनी चाहिए।

Related News