23 DECMONDAY2024 10:23:53 PM
Nari

वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला दावा, माउथवॉश से कम होगा कोरोना का खतरा!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Aug, 2020 09:31 AM
वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला दावा, माउथवॉश से कम होगा कोरोना का खतरा!

कोरोना वैक्सीन को लेकर रुस की ओर से एक खुशखबरी आई है। दरअसल, रुस का दावा है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन बना ली है, जिसके सभी ट्रायल भी सफल रहे हैं। हालांकि अभी दूसरें देशों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से वह कोरोना से बचने के दूसरे तरीके खोज रहे हैं।

माउथवॉश घटाएगा कोरोना का खतरा

इसी बीच वैज्ञानिकों ने एक चौकानें वाला खुलासा किया है। वैज्ञानिकों की मानें तो माउथवॉश से गरारे करने से कोरोना का खतरा टल सकता है। यही नहीं, उनका कहना है कि इससे गले में मौजूद वायरस की संख्या भी कम हो जाएगी।

PunjabKesari

वायरस को करेगा निष्क्रिय

शोधकर्ताओं के मुताबिक, कोरोना वायरस मुंह और गले में मौजूद होती है इसलिए माउथवॉश से वो निष्क्रिय हो सकता है। हालांकि इस बात का अभी कोई पुख्ता प्रूफ नहीं मिला है कि माउथवॉश वायरस को निष्क्रिय करने में मददगार है।

PunjabKesari

चल रहा है शोध

माउथवॉश कोरोना का खतरा एक सीमित समय तक टाल सकता है। मगर, वैज्ञानिकों की चेतावनी है कि यह कोरोना का पक्का इलाज नहीं है और ना ही इससे वायरस पूरी तरह खत्म होगा।

गरारे करने से मिलेगा फायदा

शोध के मुताबिक, वायरस के कण संक्रमित व्यक्ति से ड्रॉप्लेट्स के जरिए स्वस्थ व्यक्ति में मुंह, नाक और आंख के जरिए पहुंचते हैं। ऐसे में माउथवॉश से गरारे करना फायदेमंद हो सकता है। फिलहाल इसे लेकर अभी शोध किए जा रहे हैं, जिसके बाद ही कुछ भी पक्के तौर पर कहा जाएगा।

PunjabKesari

Related News