19 APRFRIDAY2024 9:02:18 PM
Nari

शरीर के इन 5 काले हिस्सों को गोरा बनाएं ये घरेलू नुस्खे

  • Updated: 31 Mar, 2017 11:08 AM
शरीर के इन 5 काले हिस्सों को गोरा बनाएं ये घरेलू नुस्खे

ब्यूटी:  खूबसूरत बॉडी और स्किन किसे पसंद नहीं होती। अपने आप को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए लड़कियां ढेरों क्रीम्स यूज करके छोड़ देती है लेकिन गर्मियों में सन टैनिंग की वजह से शरीर के कुछ हिस्से काले पड़ जाते हैं। अगर आप भी गर्मियों में इस प्रॉबल्म से परेशान रहती है तो आज हम आपको घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनको आप अपने शरीर के काले पड़ चुके हिस्सों पर लगा सकते है और उनकी रंगत में सुधार ला सकते है।  


1. गर्दन

आटे के चौकर में दही और नींबू का रस मिलाकर गर्दन पर लगाएं। इससे गर्दन का कालापन दूर होगा। आटे का चौकर नैचुरल स्क्रब होता है। वहीं दही और नींबू स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के काम करता है। 

2. पीठ 

गर्मी में डीप नेक ड्रैस पहनने में रूकावट बनती है हमारी डार्क पीठ बनती है। इसका कालापन दूर करने के लिए आलू का पेस्ट बना लें। फिर इसमें गुलाबजल मिलाकर पीठ पर लगाएं। आलू ब्लीचिंग का काम करता है। वहीं गुलाबजल से स्किन पर नमी बनी रहती है। 

3. घुटने

बेसन में हल्दी मिलाकर घुटनों पर लगाएं। बेसन से स्किन पर नमी बनी रहती है और हल्दी से स्किन शाइन करती है। 

4. अंडर आर्म 

दही में सिरका मिलाकर आंडर आर्म पर लगाएं। इससे रंगत साफ होगी। दही और सिरके से स्किन की रंगत काफी फेयर हो जाती है। 

5. हाथ 

हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए आलू की पेस्ट में शहद, कच्चा दूध मिलाकर लगाएं। इससे हाथों का रंग बिल्कुल बदल जाएगा। 

Related News