19 APRFRIDAY2024 6:17:34 PM
Nari

छोटी हाइट वाली लड़कियां कैसे दिखें लॉन्ग, मदद करेंगे ये छोटे-छोटे फैशन टिप्स

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 18 Aug, 2019 01:18 PM
छोटी हाइट वाली लड़कियां कैसे दिखें लॉन्ग, मदद करेंगे ये छोटे-छोटे फैशन टिप्स

हर छोटी हाइट की लड़की को लगता है कि लंबी हाइट वाली लड़कियां उनसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है मगर ऐसा नहीं है। अट्रैक्टिव लगने का एक ही रास्ता है और वो है सही फैशन सेंस जो हर लड़की को कॉन्फिडेंस दिलाता है। आप अपने कद के हिसाब से अपने आप को स्टाइल कर सकते है। अगर आपका भी कद एवरेज है तो आप भी यह टिप्स जरूर अपनाए। 

बॉटम्स की है बात 

PunjabKesari

अगर आपकी हाइट छोटी है तो अपने बौटमस को हमेशा डार्क रंग का रखना चाहिए। यह आपकी टांगो को पतला दिखाने की कोशिश करेगा। आप एंकल या हाई वेस्ट जीन्स ही पहने। जितनी स्किनी बौटमस आप डालेंगे उतनी ही आपकी हाइट लंबी दिखेंगी।  

कलर कॉम्बिनेशन रखे एक जैसा 

PunjabKesari

आपको हमेशा ऊपर -निचे एक जैसे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। हो सके तो डार्क यानि ब्लैक ,डार्क ग्रीन और इसी शेड्स के कपड़े आपके कद को लंबा दिखाने में मदद करेगा। सेम कलर कोम्बिनेशन पतला दिखाने में भी हेल्प करता है। 

फिटेड ड्रेस

PunjabKesari

चाहे आप मोटी हो या पतली अगर आपका कद छोटा है तो फिटेड ड्रेस ही एक मात्र उपाय है। कोशिश करें कि आपकी हर आउटफिट आपके फिगर के हिसाब से फिटेड होनी चाहिए।  

टांगे दिखनी चाहिए 

PunjabKesari

किसी एक्सपर्ट का कहना है कि छोटी हाइट वाली लड़कियों की जितनी टांगे दिखेंगी वो उतनी ही लंबी लगेंगी। 

फुटवियर सिलेक्शन 

PunjabKesari

आपको हमेशा ही पंप्स या वेजेस खरीदनी चाहिए। ब्लाक हील्स भी आपके लिए ही बनी है।  

हाई वेस्ट आउटफिटस 

PunjabKesari

आपको हाई वेस्ट आउटफिट यानि कि हाई वेस्ट जीन्स और हाई वेस्ट स्कर्ट ट्राई करना चाहिए। यह आपके वेस्ट लाइन को हाईलाइट करेगा।  

हेयरस्टाइल रखें शॉर्ट 

PunjabKesari

कहा जाता है कि शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को अपने बाल नेक लाइन तक रखने चाहिए। यह आपके कद को लंबा दर्शाते है। 

कुछ बेसिक टिप्स 

PunjabKesari

-साड़ी पहनते वक़्त ब्लाउज का डीप गला रखें यह आपकी गर्दन को लंबा दिखाएगा।
-क्रॉप टॉप को अपना फर्स्ट चोइस रखें। 
-शर्ट्स और बंद गले के ड्रेस को अवोइड करें। 
-शार्ट ड्रेसेस ज्यादातर पहनें। 
-बाल आगे लंबे है तो उनका बन या पोनी टेल करें। 

PunjabKesari

Related News