कोरोनावायरस का प्रकोप जहां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वहीं हमारे देश में जो सबसे बड़ी परेशानी आ रही है वह है मेडिकल उपकरणों की कमी। अब ऐसे में राजकोट स्थित एक कंपनी ने एक अलग उदाहरण पेश किया है। गुजरात के राजकोट की कंपनी ने मात्र 10 दिन के अंदर अंदर वेंटिलेटर तैयार किए है और वह ये 1000 वेंटिलेटर गुजरात सरकार को मुफ्त में देगी। इसकी जानकारी ANI ने ट्वीट कर लोगों को दी।
इस वेंटिलेटर की कीमत तकरीबन 1 लाख बताई जा रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि वेंटिलेटर का परीक्षण अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल में किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कहा कि, ' पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसे दुश्मन से लड़ रही है और इसके चलते वेंटिलेटर, एन-95 मास्क और डॉक्टरों के लिए मेडिकल उपकरणों की कमी आ रही है और मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि राजकोट के एक उद्यमी ने 10 दिन के अंदर वेंटिलेटर बनाने में कामयाबी हासिल की है।