हर महिला को खाना बनाने का शोक होता हैं। परिवार और बच्चों के लिए अलग-अलग पकवान बनाती हैं ताकि बच्चे बाहर का खाकर अपनी सेहत न खराब कर लें। ऐसे में खाना या कोई डिश बनाते समय घर की रसोई में दाग पड़ना एक आम समस्या है। इनके कारण किचन की सारी चकाचौंद खराब हो जाती है। वहीं एकबार इन सभी के दाग पके हो जाने के कारण साफ करने में परेशानी होती है। इनको मिटाने के लिए आप किचन में मौजूद चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में...
सबसे पहले ट्राई करें यह टिप
काउंटर साफ करने से पहले एकबार यह देख लें कि काउंटर किस चीज से बना है। गलत प्रोडक्ट के इस्तेमाल से काउंटर खराब हो सकता है। ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले जांच कर लें कि कौन सा प्रोडक्ट आपके किचन के लिए सही है। अगर आपका काउंटर सेरेमिक टाइल्स से बना है उसके मुताबिक ही प्रोडक्ट का प्रयोग करें। वैसे ही लकड़ी के काउंटर पर अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है।
टूथपेस्ट का करें प्रयोग
आपके काउंटर पर लगा हुआ दाग साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। जिस जगह पर दाग लगा है उसपर अच्छे से टूथपेस्ट लगाकर थोड़ी देर के लिए रख दें। बाद में गीले कपड़े से साफ कर दें। इससे काउंटर पर लगा टूथपेस्ट का दाग हट जाएगा।
बेकिंग सोडा देगा फायदा
बेकिंग सोडा लगाने से भी किचन में लगा हल्दी का दाग साफ जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच विनेगर और 1चम्मच बेकिंग सोडे को मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर 5-10 मिनट के बाद कपड़े से साफ कर लें।
नींबू और विनेगर से बना सोल्यूशन
नींबू एक ऐसा पदार्थ है जिसका इस्तेमाल दाग को साफ करने के लिए किया जा सकता है। नींबू, विनेगर और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। इस पेस्ट को आप दाग वाली जगह पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए रख दें। बाद में गीले कपड़े से साफ कर लें।
लिक्विड डिर्टजेंट
दाग साफ करने के लिए आप किसी भी लिक्विड डिर्टजेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास कोई लिक्विड डिर्टजेंट नहीं है तो आप किसी भी डिर्टजेंट में पानी मिलाकर उसका एक पेस्ट बनाकर दाग वाली जगह पर लगाएं। थोड़ी देर रहने के बाद उसको किसी स्क्रब या स्टीवूल के साथ साफ करें।