23 DECMONDAY2024 7:47:35 AM
Nari

क्या चेस्ट एक्स-रे से जीती जा सकती है कोरोना की जंग?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Apr, 2020 06:13 PM
क्या चेस्ट एक्स-रे से जीती जा सकती है कोरोना की जंग?

कोरोनावायरस की जंग में जीत हासिल करने के लिए टेस्ट को एक ऐसा कदम माना जा रहा है जो हमें सफलता की ओर लेकर जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी बार बार यही बात दोहरा रहा है। वहीं अब कोरोना की स्थिति और गंभीर होती जा रही है क्योकि जबसे रैपिड टेस्ट किट फेल हुई है तबसे कोरोना की स्थिति को खतरनाक माना जा रहा है ऐसे में विशेषज्ञ इस चीज की खोज में है कि देश में कोरोना की पहचान करने वाले और कौन से संसाधन का इस्तेमाल हो सकता है।

अगर देखा जाए तो आर टी पीसीआर ही अभी तक ऐसा टेस्ट है जो जांच की तकनीक में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन दिक्कत इस जगह आ रही है कि ये टेस्ट किट, टेस्ट लेने में बेहद समय ले रहे है और दूसरी तरफ एंटीबॉडी टेस्ट का फेल होना चिंता का विषय माना जा रहा है। मुसीबत यही नही रूकती अब हमारे आस पास कई ऐसे लोग है जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नही नजर आ रहे है इसी पर मेडिकल कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का मानना है कि भारत में कुल 80 प्रतिशत मरीज ऐसे है।

PunjabKesari

कोरोना का इलाज ज्यादातर लक्षण दिखने के बाद ही शुरू किया जाता है लेकिन बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए दो तरह की चुनौतियां सामने आ रही है एक तो ये कि मरीज अनजाने में अन्यों को संक्रमित कर देते है और दूसरा बड़ा खतरा की जब तक किसी में लक्षण नही दिखेंगे तब तक इलाज शुरू नही हो पाएगा। बहुत से ऐसे शहर है जहां कई ऐसे मरीज है जिनमें लक्षण नही है और उनके टेस्ट अभी भी पेंडिंग है ऐेसे में चुनौती वही आ रही है टेस्ट में समय लगना।

कोरोना के वार के बारे में हम सब जानते है कि इसका वार सीधे हमारे फेफड़ों पर पड़ता है। इन्फेक्शन के कारण फेफड़ों में जो नुकसान होता है वह बेहद जानलेवा साबित हो सकता है। फरवरी में मेडिकल जर्नल लांसेट में एक रिपोर्ट छपी जो यह दिखाती है कि जो अलाक्षणिक मरीज होते है उनके फेफड़ों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से नुकसान पहुंच सकता है। इसी तरह मार्च 2020 में  रेडियोलाजिकल सोसायटी ऑफ़ नार्थ अमेरिका जर्नल में प्रकाशित डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप की केस स्टडी से पता चलता है कि कुल 104 केसेस में से 73 प्रत‍िशत लोग बिना लक्षण के कोरोना पोजिटिव थे और उनमे से 83 प्रति‍शत के फेफड़ों में ग्राउंड ग्लास ओपेसिटी पाई गई थी, जो कि फेफड़ों में हो रहे नुकसान को दिखाता है।

PunjabKesari
अब डॉक्टर्स को ये उम्मीद थी कि आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट से इस संक्रमण को पहचाना जा सकता है लेकिन इन टेस्ट से भी संक्रमण का पता नही चल पाया ऐसे में आरटी पीसीआर की जगह एक तरीका ये अपनाया जा सकता है कि फेफड़ों का CT- स्कैन या चेस्ट एक्स - रे की किया जाए क्योंकि इससे कोरोना से हो रहे नुक़सान का पता लगाया जा सकता है। 

इस साल मार्च में अमेरिकन जर्नल ऑफ रोएंटजनोलॉजी में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई जिसमें वुहान के 62 रोगियों पर CT-स्कैन के अध्ययन से ये पता लगा कि कोरोना की शुरूआती अवस्था में 62 लक्षण वाले रोगियों में से 52 रोगियों के फेफड़ों में ग्राउंड गलास ओपेसिटी मिली। 

ग्राउंड ओपेसिटी का पता लगना इसलिए अहम है क्योंकि ये ओपेसिटी कोरोना का एक महत्वपूर्ण लक्षण है। इस स्थिति में दिया गया उपचार काफी निर्णायक सिद्ध हो सकता है। रेडियोलाजिकल सोसायटी ऑफ़ नार्थ अमेरिका के जर्नल में 26 फ़रवरी 2020 में प्रकाशित 1014 केसेस की स्टडी से साफ़ तौर पर यह परिणाम निकलते है कि चेस्ट CT, RT पीसीआर की तरह ही कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्टडी में चेस्ट CT और RT पीसीआर कि डायग्नोस्टिक वैल्यू की तुलना कि गई है, यह स्टडी बताती है कि चेस्ट CT, RT पीसीआर से बेहतर है।

PunjabKesari
हाल ही में जर्नल ऑफ मेडिकल वायरोलाजी में प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता लगता है कि RT पीसीआर के टेस्ट के तहत 21 प्रतिशत लोगों को तो कोरोना मुक्त कर घोषित कर दिया लेकिन वो बाद में फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चेस्ट CT से ग्राउंड ग्लास ओपेसिटी का पता लगाया सकता है। ये काम डिजिटल चेस्ट एक्स रे से भी हो सकता है। देखा जाए तो इस डिजिटल एक्स-रे मशीन से चेस्ट एक्स रे करने में महज 7 मिनट का समय लगता है ऐसे में एक दिन में कितने ही सैंपल लिए जा सकते है। 

एक्स - रे टेस्ट का खर्च भी कम है और इसे ओपरेट करने वाला स्टाफ पहले से ही माहिर है। इस तरीके से एक और फायदा ये है कि इससे लोगों को दूर अपने टेस्ट करवाने नही जाना पड़ेगा उनके मुहल्ले या उनके आस-पास ही ये एक्स - रे मशीन उपलब्ध हेगी जो पोर्टेबल होती है वह आसानी से उन्हे अपने आस पास मिल जाएंगी। वहीं इसके रिजल्ट भी जल्दी मिल जाते है।

Related News