25 NOVMONDAY2024 2:41:37 PM
Nari

वेश्यावृत्ति कोई अपराध नहीं है, महिलाएं अपनी मर्जी से चुन सकती हैं पेशा- बॉम्बे हाईकोर्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Sep, 2020 04:54 PM
वेश्यावृत्ति कोई अपराध नहीं है, महिलाएं अपनी मर्जी से चुन सकती हैं पेशा- बॉम्बे हाईकोर्ट

हमारे समाज में वेश्यावृत्ति को एक अपराध माना जाता है। वहीं अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने वेश्यावृत्ति को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इम्मोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट के तहत वेश्यावृत्ति कोई अपराध वहीं है। हर औरत को अधिकार है कि वो अपनी मर्जी से पेशा चुन सकती हैं। 

वेश्यावृत्ति अपराध नहीं

मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिस पृथ्वीराज के. चव्हाण ने कहा कि महिला की सहमति के बिना उसे सुधार गृह में ज्यादा समय तक नहीं रखा जा सकता। वहीं महिलाएं अपनी मर्जी से कोई भी पेशे को चुन सकती हैं, यह उनका अधिकार है। दरअसल, यह फैसला उन तीन युवतियों की दर्ज कराई याचिका पर सुनाया गया है, जो वेश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ी गईं थी। जस्टिस चव्हाण का कहना है कि महिलाओं को दंड देना नहीं बल्कि समाज में चल रहे देह व्यापार को खत्म करना कानून का मकसद है। 

PunjabKesari

कोर्ट ने नहीं दी घरवालों को युवतियों की कस्टडी 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन तीन युवतियों की कस्टडी उनके घरवालों को देने से भी साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वेश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ी गईं युवतियां बालिग हैं। उन्हें अपनी मर्जी से जीने, देश में कहीं भी घूमने और अपना पेशा चुनने का पूरा अधिकार है।

PunjabKesari

घरवाले खुद करवाते थे लड़कियों से देह व्यापार 

युवतियों के वकील अशोक साराओगी का कहना था कि जिस समुदाय से ये तीनों लड़कियां संबंध रखती हैं उसमें देह व्यापार एक प्रथा है। यहां तक कि उनके वकील ने कोर्ट को इससे जुड़े उदाहरण भी दिए। जिसके बाद अदालत ने कहा था कि जो परिवार अपनी बेटियों को खुद ही देह व्यापार में ढकेल रहा हो उन्हें दोबारा इन युवतियों को सौंपनी सुरक्षित नहीं।

PunjabKesari

यह है मामला 

बता दें मुंबई के मलाड इलाके में पिछले साल एक गेस्ट हाउस में रेड मारी गई थी। इस दौरान वहां से तीन युवतियों को पकड़ा गया था। जिसके बाद उन्हें महिला सुधार गृह में भेज दिया गया था। वहीं पकड़ी गई तीनों युवतियों ने कस्टडी खत्म करने को लेकर कोर्ट से अपील की थी।

Related News