07 JANTUESDAY2025 9:34:46 PM
Nari

ब्राइडल चोकर नेकलेस के 7 लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 13 Nov, 2018 05:10 PM
ब्राइडल चोकर नेकलेस के 7 लेटेस्ट डिजाइन्स

चोकर नेकलेस:  बिना ज्वेलरी के दुल्हन का श्रृंगार अधूरा है। शादी के दिन भारी-भरकम ज्वेलरी ब्राइडल लुक की ग्रेस और बढ़ा देती है, जिसमें से एक है नेकलेस। वैसे तो मार्कीट में अलग-अलग डिजाइन्स के नेकलेस मिल जाएंगे लेकिन आज हम सब्यसाची की ज्वेलरी कलेक्शन से कुछ लेटेस्ट चौकर नेकलेस लेकर आए है। इनसे आइडिया लेकर आप भी अपनी ब्राइडल ज्वेलरी चूज कर सकती है। 

सब्यसाची के 7 चौकर डिजाइन्स 

 हेरिटेज चौकर (Heritage choker)
इस चौकर पर अनकट डायमंड, जाम्बियन स्टोन और बसरा पर्ल से वर्क किया गया है जो आपको रॉयल ब्राइडल से कम लुक नहीं देगा।

Choker Necklace Image - चोकर नेकलेस इमेज 
PunjabKesari, Choker Necklace Image, चोकर नेकलेस इमेज 

ट्रेडीशनल चौकर
यह चौकर अनकट डायमंड, पर्ल व जाम्बियन स्टोन से डिजाइन किया गया है जिसे आप अपनी ब्राइडल ज्वेलरी में शामिल कर सकती है। 

Traditional Choker Necklace - ट्रेडिशनल चोकर नेकलेस

PunjabKesari, Traditional Choker Necklace,ट्रेडिशनल चोकर नेकलेस

 स्टेटमेंट चौकर
जेमस्टोन से डिजाइन किया गया यह चौकर शादी के दिन आपको गॉर्जियस लुक देगा। 

Statement choker necklace -  स्टेटमेंट चौकर नेकलेस 

PunjabKesari, Statement choker necklace, स्टेटमेंट चौकर नेकलेस 

 शानदार कट डायमंड व स्टेटमेंट चौकर
जाम्बियन स्टोन और ब्रिलियंट कट डायमंड व पॉइटिक जेमेट्रिक(poetic-geometric) वर्क वाला यह स्टेटमेंट चौकर भी आपको खूबसूरत लुक देगा।

Diamond Choker Necklace - डायमंड चोकर नेकलेस 

PunjabKesari,Diamond Choker Necklace, डायमंड चोकर नेकलेस 

 स्टेटमेंट नवरत्न चौकर
18 केरेट गोल्ड व अनकट डायमंड से जड़ा यह चौकर ब्राइडल को काफी सूट करेगा और डीसेंट लुक देगा। 

Navratan Choker necklace - नवरत्न चौकर नेकलेस 

PunjabKesari, Navratan Choker necklace, नवरत्न चौकर नेकलेस 

 इलेक्ट्रिक स्टेटमेंट चौकर
फ़िरोज़ा स्टोन, अनकट डायमंड और पर्ल वर्क चौकर आपको रॉयल ब्राइडल लुक देगा। 

Beautiful choker Necklace - ब्यूटीफुल चौकर नेकलेस 

PunjabKesari, Beautiful choker Necklace, ब्यूटीफुल चौकर नेकलेस 

 मल्टीकलर क्वर्की चौकर
मल्टीकलर जेमस्टोन व अनकट डायमंडसे जड़ा यह क्वर्की चौकर भी ट्राई किया जा सकता है जो काफी स्टनिंग लुक देगा। 

Multi color choker Necklace - मल्टी कलर चौकर नेकलेस 
PunjabKesari, Multi color choker Necklace, मल्टी कलर चौकर नेकलेस  

Related News