08 JANWEDNESDAY2025 8:24:06 PM
Nari

ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना देंगी ये 'नथ' डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Jun, 2018 02:25 PM
ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना देंगी ये 'नथ' डिजाइन्स

दुल्हन की नाक पर चमकती हुई नथ उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। शादी के दिन नथ पहनना न केवल भारतीय रस्म है, बल्कि फैशन ट्रैंड भी हैं। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली है तो अपनी ब्राइडल लुक में नथ को जरूर शामिल करें। वैसे तो मार्कीट में आपको ब्राइडल ज्वैलरी के साथ एक से बढ़कर एक खूबसूरत नथ मिल जाएंगी लेकिन अक्सर हम ज्वैलरी स्टोर में जाकर कंफ्यूज हो जाते है कि हमें कैसी नथ चाहिए। 

 

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको कुछ अलग-अलग नथ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनमें से किसी एक को आप अपनी ब्राइडल लुक का हिस्सा बना सकती हैं और स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रैंडी भी दिख सकती हैं जब बात ट्रैडीशनल और कंटेम्परेरी की आती है तो सबसे पहला ख्याल कुंदन ज्वैलरी का आता है लेकिन व्हाइट स्टोन वाली कुंदन नथ क्लासिक के साथ ट्रैडीशनल लुक भी देती हैं। 

Beautiful Nath Design Image - ब्यूटीफुल नाथ डिज़ाइन इमेज

PunjabKesari, नथ डिज़ाइन इमेज,Nath Design Image

आप चाहे तो मल्टी-लेयर्स और हैवी नथ के बजाएं सिंपल और सोबर नथ ट्राई कर सकती है, जो इन दिनों काफी ट्रैंड में है। 

Amazing  Nath Design Image - अमेजिंग नाथ डिज़ाइन इमेज

PunjabKesari, नथ डिज़ाइन इमेज,Nath Design Image

रॉयल ब्राइडल लुक चाहती है तो बोल्ड बिड्स वाली नथ ट्राई करें, जो आपको काफी खूबसूरत लुक देगी। 

Latest Nath Design For Bride - लेटेस्ट नथ डिज़ाइन फॉर ब्राइड

PunjabKesari, नथ डिज़ाइन इमेज,Nath Design Image
गोल्ड ज्वैलरी का ट्रैंड एवरग्रीन हैं तो क्यों न आप अपनी ब्राइडल नथ भी गोल्ड चुने, जो आपकी ब्राइडल लुक को और भी निखारेगी।

Trending Nath Design For Bride - ट्रेंडिंग नथ डिज़ाइन फॉर ब्राइड 

PunjabKesari, नथ डिज़ाइन इमेज,Nath Design Image
फ्लोरल प्रिंट हो या ज्वैलरी डिजाइन्स, हमेशा ट्रैंड में रहा है। अगर बात नथ की करें तो आप फ्लोरल फ्लेयर नथ भी ट्राई कर सकती है, जो सिपंल तो है लेकिन आपको काफी गॉर्जियस लुक देगी। पर्ल ज्वैलरी को भी ब्राइडल खूब पसंद करती हैं। आप वैडिंग या संगीत और रिसेप्शन पार्टी में अपनी ट्रैडीशनल लुक के साथ पर्ल नथ भी ट्राई कर सकती हैं। 

Unique Nath Design For Bride - यूनिक नथ डिज़ाइन फॉर ब्राइड 

PunjabKesari, नथ डिज़ाइन इमेज,Nath Design Image
आप चाहे तो अपने हैवी ब्राइडल ज्वैलरी के साथ नथ विद मल्टी चेन वाली नथ पहन सकती हैं। 

Lovely Nath Design For Bride - लवली नथ डिज़ाइन फॉर ब्राइड 

PunjabKesari,नथ डिज़ाइन इमेज,Nath Design Image

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News