नारी डेस्क: आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने हाल ही में अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज़ में शाहीन को एक मिस्ट्री मैन के साथ कोज़ी होते देखा गया। यूजर्स अब इस मिस्ट्री मैन को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
परिवार संग मनाया न्यू ईयर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने परिवार के साथ थाईलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस वेकेशन में आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी शामिल थीं। शाहीन ने इस दौरान अपनी मां सोनी राजदान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर के साथ पोज़ देते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी भी नजर आए।
मिस्ट्री मैन के साथ फोटो वायरल
शाहीन भट्ट ने अपनी वेकेशन की जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें एक तस्वीर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इस फोटो में शाहीन एक मिस्ट्री मैन के साथ बाहों में बाहें डाले समंदर का नजारा देखती नजर आईं। हालांकि इस फोटो में दोनों के चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं, लेकिन दोनों ने ब्लैक चश्मे लगाए हुए हैं और मिस्ट्री मैन ने व्हाइट शर्ट पहनी है।
यूजर्स के रिएक्शन
शाहीन की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि यह मिस्ट्री मैन निर्देशक अयान मुखर्जी हो सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, "शाहीन और अयान को एक साथ देखकर बहुत अच्छा लगा। फाइनली शाहीन को भी उनका पार्टनर मिल गया।" वहीं, एक अन्य यूजर ने पूछा, "क्या यह आखिरी फोटो में अयान मुखर्जी हैं?"
शाहीन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस मिस्ट्री मैन को लेकर शाहीन भट्ट की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, यूजर्स के कयासों ने इस तस्वीर को और भी चर्चित बना दिया है।
अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की दोस्ती
गौरतलब है कि अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर के बहुत अच्छे दोस्त हैं। अयान ने रणबीर के साथ वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी, और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में बनाई हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पसंद की गईं।
अब देखना यह है कि शाहीन भट्ट इस मिस्ट्री मैन के बारे में कब और क्या खुलासा करती हैं। तब तक फैंस कयास लगाने में जुटे हैं।