22 NOVFRIDAY2024 7:32:41 AM
Nari

बढ़ा हुआ है Uric Acid तो इन सब्जियों का ना करें सेवन, होगा सेहत को नुकसान

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 14 Dec, 2022 07:05 PM
बढ़ा हुआ है Uric Acid तो इन सब्जियों का ना करें सेवन, होगा सेहत को नुकसान

यूरिक एसिड शरीर का नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है जो शरीर से निकलता रहता है, लेकिन प्यूरिन (Purine) से भरपूर चीजें खाने पर यह बढ़ सकता है। शरीर में यूरिक एसिड की बढ़ी हुई मात्रा की स्वास्थय संबंधी दिक्कतों की वजह बन सकती है। जोड़ों में यूरिक एसिड क्रिसटल्स के रुप में जम जाता है जिसके कारण जोड़ों में दर्द और हाथ-पैरों में सूजन आदि हो सकती है। इसलिए खाने में उन चीजों को शामिल करें जो कि यूरिक एसिड को कम करें बजाय उसे बढ़ाने के। आईए जानते हैं ऐसी 5 सब्जियों के बारे में जिनसे आपको आज ही तौबा कर लेना चाहिए।

पालक

पालक में प्रोटीन और प्यूरिन दोनों में पाया जाता है। इन दिनों ही तत्वों से यूरिक एसिड के मरीज को परहेज करना चाहिए। पालक यूरिक एसिड  के मरीज के लिए शरीर में सूजन और जोड़ों के दर्द का कारण बन सकता है।

PunjabKesari

अरबी

अरबी भी उन्हीं सब्जियों में आती है जिन्हें यूरिक एसिड में ना खाने की सलाह दी जाती है। इसके सेवन से जोड़ों के दर्द के साथ यूरिक एसिड का लेवल बढ़ सकता है।

PunjabKesari

बैंगन

बैंगन प्यूरीन का एक स्त्रोत माना जाता है। इसलिए यूरिक एसिड को इसके सेवन से बचना चाहिए। अगर आप इसको अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो इससे आपका यूरिक एसिड का लेवल तो बढ़ेगा ही साथ में शरीर में सूजन, चेहरे में रैशेज और खुजली जैसी परेशानी भी हो सकती है।

PunjabKesari

बीन्स

यूरिक एसिड से भरपूर होता हैं बीन्स, इसके सेवन से आपको बचना चाहिए। इससे आपके शरीर में सूजन भी हो सकती है।

PunjabKesari

गोभी 

फूल गोभी को खासतौर से बढ़े हुए यूरिक एसिड में नहीं खाया जाता। यह उन सब्जियों में से एक है जिनमें प्यूरिन की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है।

PunjabKesari

इस चलते यूरिक एसिड के मरीजों को गोभी का सेवन न करके किसी और मौसमी सब्जी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए।


 

Related News