आज भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन के प्रति लोग अपने उत्साह को जाहिर करने के लिए Tricolor ड्रेस कोड व महिलाएं नेल आर्ट ट्राई करती हैं। ऐसे में कुछ लोग अपने घर पार्टी भी होस्ट करते हैं तो क्यों न डेकोरेशन भी इसी थीम पर हो। अगर आप भी रिपब्लिड डे पर घर सजाने की सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ आसान से आइडिया देंगे जिन्हें फॉलो कर घर को भी तिरंगे के रंग में रंग सकते हैं।
Tricolor Balloon
घर में ट्राई कलर्स के बैलून लाकर उन्हें हैगिंग की तरह डेकोरेट करें। आप चाहें तो बैलून के साथ-साथ फ्लैग प्रिंट वाली पतंगों से भी घर सजा सकते हैं।
Tricolor Paper Flowers
तिरंगे से मैच करते तीनों रंगों के पेपर लाकर उनके साथ तरह-तरह के फ्लॉवर बनाएं और उनसे घर को सजाएं। आप चाहें तो फ्लैग की तीनों कलर की ऊन के साथ पॉम-पॉम बनाकर भी सजावट कर सकते हैं।
Tricolor Rangolis
आप ऑफिस या घर में फ्लैग या तिंरगे से मैच करते रंगों की रंगोली भी बना सकते हैं जिसके डिजाइन्स आप यहां से ले सकती हैं।
Tricolour Cushions
बात घर को तिरंगे के रंग में रंगने की हो ही रही है तो कुशन कवर भी ट्राई कलर में चूज करें, जो आपको नेशनल फ्लैग जैसी फिलिंग देंगे।
Tricolour Frames
दीवारों की डेकोरेशन के लिए फ्लैग या ट्राई कलर के फ्रेम से सजावट करें जो यूनिक व आसान तरीका हैं।
Tricolor Hanging
हैगिंग डेकोरेशन के लिए आप ट्राई कलर के पेपर से झूमर बनाकर उन्हें यूं सजा सकती हैं जो काफी यूनिक व बेस्ट आइडिया हैं।