26 APRFRIDAY2024 2:36:22 AM
Nari

Republic day: ऑफिस या घर सजाने के 6 तरीके

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Jan, 2019 12:38 PM
Republic day: ऑफिस या घर सजाने के 6 तरीके

आज भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन के प्रति लोग अपने उत्साह को जाहिर करने के लिए Tricolor ड्रेस कोड व महिलाएं नेल आर्ट ट्राई करती हैं। ऐसे में कुछ लोग अपने घर पार्टी भी होस्ट करते हैं तो क्यों न डेकोरेशन भी इसी थीम पर हो। अगर आप भी रिपब्लिड डे पर घर सजाने की सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ आसान से आइडिया देंगे जिन्हें फॉलो कर घर को भी तिरंगे के रंग में रंग सकते हैं। 

PunjabKesari

Tricolor Balloon

घर में ट्राई कलर्स के बैलून लाकर उन्हें हैगिंग की तरह डेकोरेट करें। आप चाहें तो बैलून के साथ-साथ फ्लैग प्रिंट वाली पतंगों से भी घर सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

Tricolor Paper Flowers

तिरंगे से मैच करते तीनों रंगों के पेपर लाकर उनके साथ तरह-तरह के फ्लॉवर बनाएं और उनसे घर को सजाएं। आप चाहें तो फ्लैग की तीनों कलर की ऊन के साथ पॉम-पॉम बनाकर भी सजावट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Tricolor Rangolis

आप ऑफिस या घर में फ्लैग या तिंरगे से मैच करते रंगों की रंगोली भी बना सकते हैं जिसके डिजाइन्स आप यहां से ले सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Tricolour Cushions

बात घर को तिरंगे के रंग में रंगने की हो ही रही है तो कुशन कवर भी ट्राई कलर में चूज करें, जो आपको नेशनल फ्लैग जैसी फिलिंग देंगे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Tricolour Frames

दीवारों की डेकोरेशन के लिए फ्लैग या ट्राई कलर के फ्रेम से सजावट करें जो यूनिक व आसान तरीका हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Tricolor Hanging 

हैगिंग डेकोरेशन के लिए आप ट्राई कलर के पेपर से झूमर बनाकर उन्हें यूं सजा सकती हैं जो काफी यूनिक व बेस्ट आइडिया हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News