!['ये दूसरी Rekha है...' Shweta Tiwari की Hotness के आगे बेटी Palak कुछ नहीं, देखिए 6 Sexy लुक](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_8image_19_13_538895452unnamed-ll.jpg)
नारी डेस्कः टीवी की हॉट मम्मीज की बात करें तो भई श्वेता तिवारी का नाम टॉप पर रहता हैं। पलक तिवारी के साथ खड़ी हो तो श्वेता, मम्मी कम बड़ी बहन ज्यादा लगती है। तभी तो लोग उन्हें दूसरी रेखा कहते हैं। 40 प्लस श्वेता हर तरह की ड्रेस वियर करती हैं और उन्हें मॉडर्न और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट्स अच्छे लगते हैं क्योंकि श्वेता ने खुद को मेंटेन ही इस तरह किया हुआ है। आप भी 40 प्लस हैं और श्वेता तिवारी के जैसे स्टाइलिश मम्मी दिखना चाहती हैं तो कुछ इस तरह की ड्रेसेज से आइडियाज ले सकते हैं।
1. पहले तो श्वेता तिवारी का ये यैलो लहंगा देखिए। ये लहंगा आप फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं इसके साथ श्वेता ने स्टड वाला चौकर नेकलेस पहना था।
![PunjabKesari, Shweta Tiwari, Fashion](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_03_165287388snapinsta.app_311436482_1307332693346696_6334510760202045311_n_1080.jpg)
2. वेस्टर्न ड्रेसेज भी श्वेता तिवारी पर बहुत अच्छी लगती है। श्वेता ने स्ट्राइप में ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी थी जिसका नेक डीप में था। इसके साथ श्वेता ने स्लीक सा नेकलेस और सिल्वर ब्रेस्लेट पहन कर लुक कंप्लीट की।
![PunjabKesari, Shweta Tiwari Fashion](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_04_160166963snapinsta.app_278929803_1912047145661991_2287954133470802212_n_1080.jpg)
3. श्वेता की यैलो साड़ी लुक पर एक नजर डालिए। श्वेता का सैक्सी फिगर देख सब उन्हें देखते ही रह गए थे। साड़ी के साथ फिटेज ब्लाउज भी आई कैची लग रहा था।
4. श्वेता का हॉट बॉस लेडी लुक नहीं देखा तो अब देख लो। हॉट पिंक पेंटसूट को उन्होंने सेक्सी क्लीवेट क्रॉप टॉप के साथ टिमअप किया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_07_091557734snapinsta.app_221855224_139076665020683_2289629998543740015_n_1080.jpg)
5. श्वेता की ये ब्लैक शिमरी साड़ी देखिए इसके साथ श्वेता ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज पहना था और एक साड़ी कम लहंगा पहने श्वेता ने फोटोशूट करवाया था। ये स्ट्राइपी ब्लाउज काफी बोल्ड था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_09_107229470snapinsta.app_348577457_245772071373463_3719389681394277847_n_1080.jpg)
6. श्वेता की ये बॉडी फिट ड्रेस देखिए। इस गाउन में भी श्वेता ने अपना फिगर फ्लान्ट किया था।
आपको श्वेता तिवारी का ड्रेसिंग सेंस कैसे लगता है हमें बताना ना भूलें।