इस कपल के रोमांस के साथ- साथ बैकग्राउंड की डेकोरेशन ने भी लोगों का ध्यान खींचने का काम किया है।
यहां से आइडियाज लेकर आप भी अपनी प्रपोज़ल को यादगार और रोमांटिक बना सकते हैं।
जिस जगह प्रपोजल करना है उसे फेयरी लाइट्स से सजाएं, यह माहौल को जादुई बना देगा।
आप भी जगह-जगह कैंडल्स रखकर एक रोमांटिक माहौल तैयार कर सकते हैं।
टेबल और आसपास की जगह को गुलाब, लिली या उसकी पसंदीदा फूलों से सजाएं।
आधार जैन ने समुद्र के किनारे अलेखा आडवाणी से अपनी सगाई की घोषणा की।