23 DECMONDAY2024 12:52:56 AM
Nari

महिलाओं में बार-बार यूटीआई होना कहीं यह कैंसर का लक्षण तो नहीं ?

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 03 Sep, 2024 10:52 AM
महिलाओं में बार-बार यूटीआई होना कहीं यह कैंसर का लक्षण तो नहीं ?

नारी डेस्क: यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) एक नार्मल स्वास्थ्य समस्या है जो पेशाब के रास्ते में संक्रमण के कारण होती है। इस संक्रमण से पेशाब करते समय जलन, दर्द और बार-बार पेशाब आने की समस्याएं होती हो सकती हैं। लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या बार-बार यूटीआई होना कैंसर का संकेत हो सकता है? आइए जानते हैं और इस समस्या से निपटने के उपाय के बारे में। 

महिलाओं में यूटीआई की अधिक संभावना

यूटीआई महिलाओं में अधिक आम है, लेकिन यह पुरुषों को भी प्रभावित कर सकता है। इसका मुख्य कारण महिलाओं की शारीरिक संरचना है, जिसमें मूत्रमार्ग छोटा होता है और बैक्टीरिया आसानी से ब्लैडर तक पहुंच सकते हैं। महिलाओं में यूटीआई होने की संभावना इसलिए भी ज्यादा होती है क्योंकि मूत्रमार्ग और मलाशय एक-दूसरे के करीब होते हैं, जिससे बैक्टीरिया का संक्रमण जल्दी फैल सकता है।

PunjabKesari

क्या बार-बार यूटीआई होना कैंसर का लक्षण हो सकता है?

यह एक महत्वपूर्ण सवाल है कि बार-बार यूटीआई होना कैंसर का संकेत हो सकता है या नहीं। विशेषज्ञों के अनुसार, बार-बार यूटीआई होना हमेशा कैंसर का लक्षण नहीं होता। यूटीआई आमतौर पर बैक्टीरिया के कारण होता है और इसका इलाज एंटीबायोटिक्स से किया जा सकता है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को बार-बार यूटीआई होता है और इसके साथ-साथ खून का आना, वजन कम होना या अत्यधिक थकान जैसे लक्षण भी होते हैं, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कुछ मामलों में, बार-बार यूटीआई होने की वजह शरीर में किसी गंभीर समस्या, जैसे ब्लैडर कैंसर या किडनी से जुड़ी बीमारी, हो सकती है। इसलिए, अगर यूटीआई बार-बार हो रहा है, तो डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक है।

PunjabKesari

ऐसे में क्या करना चाहिए?

यदि आपको बार-बार यूटीआई हो रहा है, तो इसे हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह के अनुसार इलाज करवाएं। यूटीआई का बार-बार होना आपके शरीर में किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है, इसलिए समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है। डॉक्टर आपको सही दवाइयां और उपचार का तरीका बताएंगे, जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

PunjabKesari

यूटीआई से बचने के उपाय

यूटीआई से बचने के लिए कुछ आसान आदतें अपनाई जा सकती हैं

1. साफ-सफाई का ध्यान रखें। हमेशा अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ और सूखा रखें। पेशाब के बाद और शौच के बाद सही सफाई का तरीका अपनाएं।

2. पानी का सेवन बढ़ाएं। अधिक पानी पीने से शरीर से बैक्टीरिया निकल जाते हैं और यूटीआई का खतरा कम हो जाता है। पानी के अलावा नारियल पानी का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है।

3. संतुलित आहार विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।

4. पेशाब को रोकें नहीं जब भी आपको पेशाब आए  तुरंत जाएं और इसे रोकें नहीं।

इन साधारण लेकिन प्रभावी आदतों को अपनाकर आप यूटीआई से बच सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। अगर कोई समस्या बनी रहती है या बढ़ती है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

Related News