22 DECSUNDAY2024 11:08:39 PM
Nari

जिम्मेदारियां भी लाती है Boss की पोजीशन इसलिए गांठ बांध लें ये बातें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Aug, 2020 05:42 PM
जिम्मेदारियां भी लाती है Boss की पोजीशन इसलिए गांठ बांध लें ये बातें

आप काफी समय से आफिस में काम कर रहे हो और आपको अचानक वहां का बाॅस बना दिया जाए तो इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। बाॅस बनना मतलब कई जिम्मेदारियों को संभालना, जो बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स देंगे जो बाॅस बनने के बाद आपकी काफी मदद करेंगे।

हमेशा सीखने की इच्छा रखें

कई बार ऐसा होता है कि बाॅस बनने के बाद हम सोचते हैं कि अब हमें कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। लेकिन याद रखें यह सबसे आपकी सबसे बड़ी गलती है। बाॅस बनने के बाद पूरी कंपनी की जिम्मेदारी आप पर आ जाती है। पहले आप एक कर्मचारी के रूप में अपना बेस्ट काम करते थे लेकिन बाॅस की पोजीशन में आने के बाद कंपनी की हर छोटी-बड़ी जानकारी होनी चाहिए। 

PunjabKesari

हर स्टाफ के बारे में रखे जानकारी

बाॅस की जिम्मेदारी को संभालने से पहले कंपनी के हर कर्मचारी के काम के बारे में जानकारी रखें। क्योंकि कंपनी में कई जॉब प्रोफाइल के लोग काम करते हैं। इसके साथ ही अपने साथ काम करने वालों के रिज्यूम, उनके परफॉरमेंस रिव्यूज के बारे में भी आपको पता होना चाहिए। उनके साथ समय निकालकर मीटिंग करें ताकि आप उन्हें बेहतर तरीके से जान सकें। अगर हो सके तो 
सुपरवाइजर ट्रेनिंग का हिस्सा जरूर बनें। 

कई चुनौतियों का करना पड़ता है सामना 

बाॅस की पोजीशन संभालने के बाद कई चुनौतियों सामने आती है। हर टीम मेंबर के काम का ध्यान रखना पड़ता है कि कौन अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है और कौन ज्यादा काम कर रहा है। अगर रेवेन्यू में कमी आ रही है तो इसके पीछे का क्या कारण है और इसके लिए क्या कदम उठाने चाहिए। शुरूआती समय में आपके लिए यह सब थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 

PunjabKesari

जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला 

अक्सर लोग बड़ी पोजीशन पर आने के बाद बिना कुछ सोचे समझ जल्दबाजी में फैसला ले लेते हैं। जो कि बिल्कुल गलत है। बिना किसी जांच के कभी कोई ऐसा फैसला नहीं करें जिससे आपकी इमेज खराब हो जाए। 

टीम को लेकर चले साथ 

अपनी टीम के साथ अच्छा कम्युनिकेशन बनाए रखें ताकि वह आपकी हर बात वह आंख बंद करके माने। हमेशा अपने टीम के मेंबर्स को अपनी बात रखने की आजादी दें। कंपनी के अगर कोई फैसला लेना हो तो उसमें अपने साथ काम करने वालों की भी राय लें। ऐसा करने से आपकी इमेज अच्छी बनेगी और उनके मन में आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। 

PunjabKesari

Related News