02 DECMONDAY2024 4:00:01 PM
Nari

नींद लेने में आ रही है दिक्कत तो बरतें सावधानी, Brain Tumor के हो सकते हैं लक्षण

  • Edited By palak,
  • Updated: 08 Jun, 2023 10:18 AM
नींद लेने में आ रही है दिक्कत तो बरतें सावधानी, Brain Tumor के हो सकते हैं लक्षण

व्यक्ति का दिमाग 24 घंटे तक लगातार कार्य करता है। लगातार एक समय तक कार्य करने के कारण दिमाग किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या से भी घिर सकत है। उन्हीं स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है ब्रेन ट्यूमर। जब भी ब्रेन ट्यूमर शरीर में डेवलेप होता है तो इसके संकेत शरीर को मिलने शुरु हो जाते हैं। ऐसे में यदि समय रहते ही लक्षणों पर गौर न करे तो समस्या और भी बढ़ सकती है। ब्रेन ट्यूमर के प्रति लोगों के चौकना करने के लिए हर साल 8 जून यानी की आज के दिन वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है। ऐसे में आज इस मौके पर आपको ब्रेन ट्यूमर के कुछ शुरुआती लक्षण बताते हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

आखिर क्या होता है ब्रेन ट्यूमर? 

ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क और उसके आस-पास की कोशिकाओं में वृद्धि होने के कारण होता है। ब्रेन ट्यूमर ब्रेन टिश्यू में होते हैं और यह ब्रेन टिश्यू के आस-पास भी हो सकते हैं। पिट्यूटरी ग्लैंड, पीनियल ग्लैंड और ब्रेन की सतह को ढकने वाली झिल्लियों में भी हो सकता है। 

PunjabKesari

 कैसे पता चलते हैं इसके लक्षण? 

एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत होने पर आप इसे महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर वाले लोगों में भी कुछ शुरुआती लक्षण दिखते हैं। जैसे

. मतली या उल्टी आना 

PunjabKesari
. थकान रहना 
. नींद न आना 
. चलने में दिक्कत होना 
. सिर में दर्द रहना 
. आंखों की रोशनी कम होना 

PunjabKesari
. हाथ पैर में सनसनी होना
. मूड स्विंग्स होना
. लिखने और पढ़ने में परेशानी आना
. चेहरा और  हाथ पैर कमजोर पड़ना 

PunjabKesari

ऐसे में यदि आपके शरीर में ऐसा कोई भी लक्षण दिखता है तो एक बार एक्सपर्ट्स की सलाह जरुर ले लें। 

Related News