23 DECMONDAY2024 6:17:41 AM
Nari

क्यों होते हैं बच्चे के मुंह में छाले? जानिए कारण और घरेलू उपाय

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Jan, 2023 12:31 PM
क्यों होते हैं बच्चे के मुंह में छाले? जानिए कारण और घरेलू उपाय

छोटे बच्चों को बहुत ही जल्दी मुंह में छाले हो जाते हैं। यह समस्या किसी भी बच्चे को हो सकती है। इसमें बच्चे के मुंह, जीभ, तालू और होंठ पर फोड़े होने लगते हैं जिसके कारण बच्चों को मुंह में जलन भी होने लगती है। इसके कारण न बच्चा खा पाता है और न ही अच्छे से बोल पाता है। हालांकि यह समस्या ज्यादा गंभीर नहीं होती और कुछ दिनों में खुद ही ठीक हो जाती है। यदि बच्चे के आहार में आयरन, विटामिन-बी12 फोलिक एसिड की कमी हो तो उन्हें यह समस्या हो सकती है। आप बच्चे के छाले दूर करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं...

किस कारण होते हैं छाले? 

. बच्चे के मुंह में छाले हर्पिस सिम्पलेक्स वायरस के कारण होते हैं। इसके अलावा खाते समय यदि बच्चे की जीभ या तालू में किसी भी तरह का कट लग जाए तो वह धीरे-धीरे छाला बन जाता है इसके अलावा विटामिन-बी 12 की कमी के कारण भी बच्चे के मुंह में छाले होने लगते हैं। 

. अच्छे से या जल्दी ब्रश करने के कारण भी जब बच्चे के मुंह के अंदर चोट लग जाए तो भी बच्चों के मुहं में छाले होने लगते हैं। 

PunjabKesari

. अगर किसी व्यक्ति के मुंह में छाला है और वह बच्चे को किस कर ले तो भी बच्चे के मुंह में छाले हो सकते हैं। 

. शरीर में पानी की कमी के कारण भी छाले हो सकते हैं। 

होती है सूजन और दर्द 

बच्चे के मुंह में छाले होने पर लगातार जलन महसूस होती है और इसके साथ बच्चे को कुछ चीज खाते समय या चबाते समय दर्द हो सकता है। छाला होने पर बच्चे खाना या किसी भी चीज को अच्छे से नहीं खा पाते। छाले की जगह पर दर्द भी बच्चे को महसूस होता है और सूजन भी आ सकती है। 

किस तरह करें इलाज? 

वैसे तो छाले खुद ही ठीक हो जाते हैं लेकिन यदि बच्चे को ज्यादा परेशानी हो तो आप उसे डॉक्टर के पास जरुर लेकर जाएं। 

PunjabKesari

इन घरेलू उपायों से ठीक करें छाले 

बच्चे के मुंह से छाले ठीक करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। 

. यदि बच्चा ज्यादा छोटा नहीं है तो आप उसके छालों पर बर्फ लगा सकते हैं। 
. बच्चे को पर्याप्त मात्रा में जल जरुर पिलाएं। 

PunjabKesari
. ज्यादा तेल वाला और मसालेदार भोजन बच्चे को न दें। 
. फोलिक एसिड, विटामिन-बी और आयरन युक्त आहार दें। 
. आप बच्चे के छाले पर शहद भी लगा सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले गुण इंफेक्शन दूर करने में मदद करते हैं। 

PunjabKesari
. यदि बच्चा 6 महीने से बड़ा है तो आप छालों पर नारियल तेल लगा सकते हैं। नारियल पानी भी आप उसे पीने के लिए दे सकते हैं। 
. दही आप बच्चे को दे सकते हैं। इसमें पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड छालों और बैक्टीरिया को ठीक करने में मदद करता है। 

PunjabKesari
. इसके अलावा आप छाले होने का सही कारण पता लगाने की कोशिश करें। यदि मुंह में छाले हो रहे हैं तो नियमित साफ-सफाई पर ध्यान दें। बच्चे की डाइट में भी बदलाव जरुर करें। 


 

Related News