22 DECSUNDAY2024 7:56:08 PM
Nari

पलक तिवारी ने फिर गिराई 'बिजली', बोल्डनेस के मामले में अपनी मां को भी छोड़ा पीछे

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jan, 2022 11:21 AM
पलक तिवारी ने फिर गिराई 'बिजली',  बोल्डनेस के मामले में अपनी मां को भी छोड़ा पीछे

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को फैशन के मामले में उनकी बेटी ही टक्कर देती नजर आ रही है। 20 साल की पलक तिवारी बोल्डनेस और ग्लैमरस के मामले में अपनी मां से कई ज्यादा आगे निकल गई है।

PunjabKesari

अब इस फैशन डीवा ने एक बार फिर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर गर्मी बढ़ा दी है। नए फोटोशूट में पलक मरून कलर की ब्रालेट और ब्लैक पैंट में बिजली गिराती नजर आ रही है।  

PunjabKesari

मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वह अलग- अलग अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही है। अपने पोस्ट के साथ वह लिखती है- 'जैसा कि लाना डेल रे ने एक बार कहा था, 'जैसा मैंने कहा, वह तुम्हें पसंद नहीं आया, अगर आपको यह समझ में नहीं आया तो भूल जाइएl'

PunjabKesari
एक तस्वीर में पलक हाथ में कैमरे पकड़े पोज देती दिखाई दी। इस दौरान वह अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर रही है। उनका ये लुक देख फैंस के होश उड़ गए हैं। 

PunjabKesari

वहीं इससे पहले न्यू ईयर पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें श्वेता की लाडली  ब्राइट पर्पल कलर आउटफिट में नजर आई थी। उनकी ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन और मिड्रिफ पर एक कटआउट है जो काफी इम्प्रेसिव लग रहा था। 

PunjabKesari
पलक ने फुटवियर के लिए कलरब्लॉक रूट को चुना, और उनका शाइनी मेकअप उनकी इस लुक में जान डाल रहा है। 
 

Related News