24 DECTUESDAY2024 5:18:59 AM
Nari

पैदल चलकर यूं घटाए वजन, हार्ड वर्कआउट की नहीं जरुरत!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 02 Dec, 2019 11:43 AM
पैदल चलकर यूं घटाए वजन, हार्ड वर्कआउट की नहीं जरुरत!

अक्सर महिलाएं वेट यानि वजन कम करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाती हैं। मगर आप चाहें तो हल्की-फुल्की सैर की मदद से ही कुछ दिनों में अपना वजन कम कर सकती हैं। चलिए पता करते हैं सैर करके वजन कम करने से जुड़ी खास बातें...

गिनकर शुरू करें कदम

वजन कम करने के लिए आप अपने कदमों को गिनना शुरू कर सकते हैं।आज के जमाने में हर कोई स्मार्ट फोन यूज कर रहा हैं। जिसमें स्टेप काउंट होनी वाली एप मिलती है। इसके जरिए आप अपने कदम गिनकर पता लगा सकते हैं कि आप एक दिन में कितना चलते हैं।

Related image,nari  

फोन सुनते वक्त चलें पैदल

अक्सर लोग कितना समय बैठकर फोन पर बात करने में लगा देते हैं। जिससे वजन बढ़ने की समस्या होती हैं। ऐसे में पैदल चलकर या घूमकर फोन पर बात करने से बिना ज्यादा मेहनत किए आपका वजन कम करने में सहायता मिलेंगी।

घर के काम यूं करें मैनेज

घर के कामों की लिस्ट तैयार करें और उन्हें एक-एक करके करें। ऐसा करने से आप बार-बार उठोगे और चलोगे। जिससे आपको वजन कम करने में काफी मदद मिलेंगी।

Related image,nari

लिफ्ट नहीं सीढ़ियों का करें इस्तेमाल

वजन कम करने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है। जितना हो सके लिफ्ट को नहीं सीढ़ियों को यूज करें।  

Image result for morning walk girl pics,nari

मार्निंग वॉक करें

सुबह जल्दी उठे और बाहर खुली हवा में 30-40 मिनट सैर करने की आदत डालें। इससे आप तरोताजा महसूस करने के साथ शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को भी घटा पाएंगे।

Image result for morning walk girl pics,nari

पैदल चलने की डालें आदत

कुछ दूरी पर जाने के लिए किसी साधन की जगह पैदल चलें। इससे सैर होने के साथ आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा। 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News