छोटे बच्चों के लिए दूध बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से उनका शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर तरीके से होने में मदद मिलती है। मगर क्या आप जानते हैं दूध से शिशु को नहलाया भी जा सकता है। जी हां, पुराने जमाने में बच्चे को नहलाने में दूध का इस्तेमाल किया जाता था। वहीं आजकल डॉक्टर्स भी बच्चे मिल्क बॉथ करवाना फायदेमंद मानते हैं। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड बच्चे को स्किन ड्राईनेस, एक्ने, डायपर रैशेज आदि समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको शिशु को दूध से नहाने का तरीका व इसके फायदे बताते हैं...
ऐसे करवाएं बच्चे को मिल्क बॉथ
. टब में गुनगुना भरकर इसमें 100 मिली दूध मिलाएं।
. पानी और दूध को एक साथ मिलाएं। हो सकता है कि इसकी स्मैल बच्चे को पसंद ना आए।
. अब टब में शिशु को 5-10 मिनट तक बिठाकर उसके शरीर पर इस मिश्रण को अच्छे से डालें या लगाएं।
. हल्के हाथ से शिशु के शरीर पर इसे लगाकर टब से बाहर निकाल लें।
. अब शिशु के पूरे शरीर को तौलिए या कॉटन के कपड़े से साफ करें।
. आप चाहें तो इसके बाद शिशु के शरीर पर माइल्ड मॉइश्चराइजर या नारियल तेल भी लगा सकते हैं। इससे उसकी त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहेगी।
बच्चे को मिल्क बॉथ करवाने के फायदे
. इससे शिशु की स्किन ड्राई नहीं होगी।
. बच्चे को डायपर से होने वाले रैशेज और उस एरिया में रेडनेस की समस्या से भी आराम मिलेगा।
. स्किन एक्ने की समस्या से बचाव रहेगा।
. दूध में लैक्टिक एसिड स्किन रिपेयर करने का काम करता है। ऐसे में इससे शिशु की स्किन गहराई से पोषित होगी। इसके साथ ही उसकी स्किन साफ, निखरी, मुलायम व शाइनी नजर आएगी।
. शिशु को रैशेज या खुजली की समस्या होने पर आप प्रभावित जगह पर कॉटन की मदद से दूध लगा सकते हैं।
ऐसे कम करें दूध की स्मेल
अक्सर बच्चे दूध की स्मेल से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आप इस समस्या से बचने के लिए इस मिश्रण में कुछ बूंदें गुलाब जल. एलोवेरा जेल या हल्दी मिला सकते हैं। इसके अलावा इसमें अन्य खुशबू का इस्तेमाल करने की गलती ना करें। इससे आपके बच्चे को स्किन एलर्जी हो सकती है।
नोट- छोटे बच्चों की स्किन बेहद ही नाजुक व मुलायम होती है। ऐसे में आप इसे नुस्खे से अपनाने से पहले एक बार बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
pc: mom junction and firstcry parenting