23 DECMONDAY2024 12:30:14 PM
Nari

बच्चों के कमरे से ये चीजें रखें दूर, वरना जान पर आ सकती है आफत

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 20 Jan, 2023 01:49 PM
बच्चों के कमरे से ये चीजें रखें दूर, वरना जान पर आ सकती है आफत

आज के दौर में मां-बाप अपने बच्चों को अलग कमरा देने की कोशिश करते हैं। भले ही बच्चों की उम्र कम ही क्यों ना हो। अगर आप भी छोटे बच्चों के लिए अलग से कमरा तैयार करवा रहे हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखने की बहुत ज़रूरत है, कि छोटे बच्चों के कमरे में कुछ ऐसी चीज़ों को नहीं रखना चाहिए जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। ये चीज़ें क्या हो सकती हैं आइये यहां जानते हैं....

नुकीली और धारदार चीजें

चाकू, कैंची, पेंचकस, टेस्टर, हेयर क्लिप जैसे नुकीली और धारदार चीज़ों को छोटे बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए। बच्चे इनको कभी भी हाथ में ले सकते हैं जिससे उनको नुकसान पहुंच सकता है, साथ ही ये भी ध्यान रखना चाहिए कि कमरे में मौजूद बेड या टेबल का किनारा भी धारदार न हो क्योंकि इस से बच्चे को चोट लगने का खतरा बना रहता है।

PunjabKesari

 किसी भी तरह की दवाएं

किसी भी तरह की दवाएं चाहें वो टेबलेट्स फॉर्म में हों या लिक्विड फॉर्म में, इनको बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए। अगर बच्चों की दवाएं भी हैं तो भी उनके कमरे से इनको दूर रखें। बच्चे इनको कभी भी खेल-खेल में मुंह में डाल सकते हैं जो उनके लिए खतरनाक हो सकता है।

PunjabKesari

इलेक्ट्रॉनिक सामान

बच्चों के कमरे में वायर, झालर, फ़ोन, टेबल लैम्प जैसे सामान भी नहीं रखने चाहिए। इनको इस्तेमाल करने के कोशिश में बच्चों को करंट लगने का खतरा है। साथ ही खेल-खेल में इन सामानों को वो मुंह में भी डालने की कोशिश कर सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखने की ज़रूरत है कि उनके कमरे के पॉवर प्लग और स्विच बोर्ड भी उनकी पहुंच से बाहर हों।

PunjabKesari

हिलने वाले सामान और झूला

बच्चों के कमरे में झूला, हिलने वाले फर्नीचर और आराम कुर्सी जैसी चीज़ें भी नहीं रखनी चाहिए। बच्चा इन पर चढ़ने की कोशिश में गिर सकता है, साथ ही हिलने वाले फर्नीचर उसके ऊपर पलट सकते हैं। जिससे उसको चोट लग सकती है।

शीशा-कांच और चीनी-मिटटी की चीजें

बच्चों के कमरे में शीशा रखने से भी बचना चाहिए। बच्चा गुस्से में या खेल में शीशे पर कुछ भी फेंककर मार सकता है जिससे शीशा टूट कर बिखर सकता है जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही बच्चे के कमरे में कांच और चीनी मिट्टी से बने शो पीस, वास वगैरह भी नहीं रखने चाहिए। इनके टूटने पर बच्चे को चोट लगने का खतरा होता है।

PunjabKesari

Related News