18 SEPWEDNESDAY2024 7:43:46 AM
Nari

कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ रैंप उतरी करीना कपूर, सिंपल लुक में भी छा गई बेबो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Aug, 2022 11:51 AM
कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ रैंप उतरी करीना कपूर, सिंपल लुक में भी छा गई बेबो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जहां जाती है वहां लाइमलाइट लूट ही लेती है। फैशन की सही समझ ही तो उन्हें सभी से अलग बनाती है। कोई भी इंवेट हो करीना अपने लुक को लेकर छा जाती है। एक कार के प्रमोशन इवेंट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 

PunjabKesari
करीना ने रैंप पर उतरकर आग लगा दी। हर बार की तरह उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था। वह ब्लू जंपसूट और व्हाइट स्नीकर्स में काफी कूल नजर आ रही थी। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज भी दिए। 

PunjabKesari
इस आउटफिट के साथ करीना ने जैकेट भी कैरी की थी। उन्होंने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप और एक टाइट हेयर बन के साथ कंप्लीट किया था। उनके कॉन्फिडेंस और स्टाइल की लोग तारीफें करते नहीं थे रहे हैं। 

PunjabKesari
हालांकि एक्ट्रेस को ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। लोगों को कहना है कि वह आंटी लग रही है। एक यूजर ने लिखा- ''आने वाले वक्त में ऐसे ही घूम घूम कर पैसे कमाने पड़ेंगे क्यों की मूवीज तो मिलेगी नही और मिलेगी तो चलेगी नही। कुछ ने तो आंटी जी नमस्ते तक लिख डाला

Related News