बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मई में व्बॉयफ्रैंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। संगीत सेरेमनी पर सोनम के मम्मी-पापा स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगे।
अपनी बड़ी बहन की शादी में जाह्नवी कपूर भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। खबरों के अनुसार जाह्नवी मॉम श्रीदेवी के गानों पर डांस करेगी। जी हां, वह श्रीदेवी के मशहूर गाने 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' और 'किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की' पर थिरकती हुई दिखाई देगी। कहा जा रहा है कि जाह्नवी इन गानों पर रिहर्सल भी कर रही है। कुछ दिन पहले सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने वेडिंग रिसेप्शन में अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों को चौका दिया था। अब सोनम की शादी में जाह्नवी अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतेगी।
आपको बता दें कि सोनम की शादी का कार्ड नहीं बनाया गया। सोनम और आनंद ने खुद अपने परिवार से कहा है कि इनविटेशन कार्ड ना छपवाए जाए।
फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP