25 APRTHURSDAY2024 11:12:36 PM
Nari

Covid-19: भारत में हर दूसरे व्यक्ति में एंटीबॉडीज तैयार, कोरोना को दे रहे मात

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Aug, 2020 11:36 AM
Covid-19: भारत में हर दूसरे व्यक्ति में एंटीबॉडीज तैयार, कोरोना को दे रहे मात

कोरोना वायरस महामारी क संकट टलने की जगह बढ़ता जा रहा है लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि भारतवासियों में विदेशों के मुकाबले कोरोना एंटीबॉडीज काफी तेजी से बढ़ रही है। खबरों की मानें तो भारत में रहने वाले हर दूसरे व्यक्ति में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज तैयार है। भारत में बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर वापिस लौटे हैं। 

PunjabKesari

लोगों में विकसित हो रही कोरोना एंटीबॉडीज 

ऐसा माना जा रहा है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए हैं, उनमें कोरोना की एंटीबॉडीज विकसित हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एंटीबॉडीज शरीर में 28 से 40 दिनों तक ही रहती है। तो वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अन्य देशों में भी कोरोना से ठीक हुए लोगों में एंटीबॉडीज विकसित हुई होगी। हालांकि इसे लेकर अभी कोई जांच नहीं की गई है। 

PunjabKesari

ठीक हुए लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत

अब जैसे भारतीय लोगों मे फ्लू और इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों की एंटीबॉडीज पहले से ही मौजूद है। इसकी वजह यह है कि वह इनका सामना पहले से ही करते आ रहे हैं, हालांकि इन बीमारियों के लक्षण कोरोना वायरस से काफी मिलते हैं। इसी वजह से यहां के लोगों का शरीर इम्यून है, तभी वह कोरोना को जल्द ही मात दे देते हैं। वहीं कुछ की इम्यूनिटी उन्हें दवाइयों से मिल जाती है। वहीं कोरोना वायरस में भी ऐसी इम्यूनिटी की जरूरत पड़ती है जो इस बीमारी से लड़ सके। मगर फिर भी जो लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं, उन्हें अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें लोग दोबारा से संक्रमित हो रहे हैं। 

PunjabKesari

Related News