22 DECSUNDAY2024 10:23:01 PM
Nari

Yoga Day: घर पर कैसे बनाएं पीसफुल मेडिटेशन रूम?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Jun, 2021 01:31 PM
Yoga Day: घर पर कैसे बनाएं पीसफुल मेडिटेशन रूम?

होम योग स्टूडियो एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल कसरत या योग अभ्यास करने के लिए किया जाता है। बहुत से लोग जिम जाना पसंद नहीं करते हैं या पैसे खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे में उनके लिए घर पर योगा करना बेहतरीन व सस्ता तरीका है।

PunjabKesari

जब आप अपने पसंदीदा योग रूम या स्टूडियो के अंदर कदम रखते हैं तो मन में शांति का एक जबरदस्त एहसास होना चाहिए। फिर चाहे वो सुगंधित मोमबत्तियों से हो या प्रवेश द्वार पर मुस्कुराते हुए बुद्ध की मूर्ति के कारण। योगा रूम का सही तरीके से डैकोरेट होना बहुत जरूरी है क्योंकि यहीं से मन व दिमाग में शांति का संचार होता है।

PunjabKesari

मगर, जब बात घर में ही आध्यात्मिक जागृति के लिए जगह बनाने की बात आती है तो लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको कुछ आइडिया देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप खुद का योगा रूम क्रिएट कर सकते हैं।

PunjabKesari

1. सीढ़ियों के नीचे बची खाली स्पेस का इस्तेमाल आप योगा रूम के लिए कर सकते हैं लेकिन वेंटिवेशन के लिए खिड़कियां जरूर बनवाएं।

PunjabKesari

2. अगर योगा रूम चारों तरफ से बंद है तो वहां पौधे रखें, ताकि आपको पर्याप्त मत्रा में ऑक्सीजन मिल सके।

PunjabKesari

3. गार्डन एरिया में पौधे लगाकर आप खुद का योगा रूम क्रिएट कर सकते हैं।

PunjabKesari

4. अपने योगा रूम में बुद्ध की मूर्ति जरूर रखें क्योंकि फेंगशुई के अनुसार, इससे वातावरण में शांति का माहौल रहता है।

PunjabKesari

5. आपके योगा रूम में मिरर जरूर हो, ताकि आप अपने योगा पोज का ध्यान रख सकें।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News