22 NOVFRIDAY2024 3:43:15 PM
Nari

पानी में मिला Corona वायरस, तीन जगह से लिए गए सैंपल में हुई पुष्टि

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 25 May, 2021 08:47 PM
पानी में मिला Corona वायरस, तीन जगह से लिए गए सैंपल में हुई पुष्टि

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए जहां देश -दुनिया के बड़े-बड़े डाॅक्टर और एक्सपर्ट इसकी जांच में जुटे हुए वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल,  राजधानी लखनऊ में सीवरेज के पानी में कोरोना वायरस मिलने से हड़कंप मच गया है।  लखनऊ के पीजीआई ने पानी के सैंपल की जांच की, जिसके बाद पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
 

 सीवेज सैंपल के पानी में वायरस की पुष्टि हुई -
पीजीआई माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख (HOD) डॉ. उज्ज्वला घोषाल ने बताया कि आईसीएमआर-डब्लूएचओ द्वारा देश में सीवेज सैंपलिंग शुरू की गई।  एसजीपीआई लैब में आये सीवेज सैंपल के पानी में वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में खदरा के रूकपुर, घंटाघर व मछली मोहाल के ड्रेनेज से सीवेज सैंपल लिए गए थे। यह वह स्थान है जहां पूरे मोहल्ले का सीवेज एक स्थान पर गिरता है। 19 मई को इस सैंपल की जांच की गई तो रूकपुर खदरा के सीवेज के सैंपल में कोरोना वायरस पाया गया है। पूरी स्थिति से आईसीएमआर और डब्ल्यूएचओ को अवगत करा दिया गया है। घोषाल ने बताया कि अभी यह प्राथमिक अध्ययन है। भविष्य में इस पर विस्तार से अध्ययन किया जाएगा।

Coronavirus In India Updates: Biggest One-Day Spike In Delhi With 384 New  Cases

कोरोना मरीज के मल के जरिए से पानी में पहुंचा वायरस-
डॉ उज्जवला घोषाल के अनुसार,  कुछ समय पहले पीजीआई के मरीजों में अध्ययन किया गया था उस वक्त यह पाया गया था कि मल में मौजूद वायरस पानी में पहुंच सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कोरोनावायरस से पीड़ित तमाम मरीजों के स्टूल (मल) से सीवेज तक कोरोनावायरस पहुंचा हो। 
 

COVID-19: 238 deaths take Uttar Pradesh's toll to 18,590; case tally at  16,51,532- The New Indian Express

सीवेज के जरिए नदियों तक पहुंच सकता है वायरस-
डॉ उज्ज्वला घोषाल ने बताया कि सीवेज के जरिए नदियों तक पानी पहुंचता है, ऐसे में वायरस के बढ़ने की आशंका है। ऐसे में यह आम लोगों के लिए कितना नुकसान देह होगा इस पर अध्ययन किया जाना बाकी है।
 

Related News