नारी डेस्क: लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के लिए उनकी फिल्म मुसीबत बनकर आई। फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में एक्टर बुरी तरह फंस गए हैं। आज उनके परिवार में तब अफरा- तफरी मच गई जब अचानक पुलिस एक्टर को गिरफ्तार करने पहुंच गई। जहां उनकी पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया तो वहीं एक्टर के ससुर पुलिस वालों से रिक्वेस्ट करते नजर आए।
दरअसल तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है और अल्लू अर्जुन के ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी कांग्रेस के बड़े नेता हैं। अल्लू की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही वह थाने पहुंच गए। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे उनके दामाद की गिरफ्तारी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया बस वहीं खड़े रहे।
दरअसल अभिनेता के ससुर को पुलिस स्टेशन में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। ऐसे में वह वहां मौजूद पुलिस अधिकारी से रिक्वेस्ट किया करते हुए नजर आए। वायरल हो रहे एक वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं- “इंस्पेक्टर, कृपया हमें अंदर जाने दें, ऐसा नहीं है कि हम कुछ करेंगे। इसलिए, कृपया उनसे हमें अंदर जाने देने के लिए कहें.”।
वहीं इससे पहले अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह काफी परेशान दिखाई दे रही है। अपनी पत्नी को परेशान देखकर अल्लू अर्जुन ने उनके गाल पर हाथ रखा, जिसके बाद अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी को किस करते नजर आए। एक स्माइल के साथ अल्लू अर्जुन पुलिस के साथ रवाना हो गए। ये देख फैंस का दिल काफी टूट गया