22 NOVFRIDAY2024 7:20:59 AM
Nari

वर्ल्ड एड्स डे: छूने से नहीं फैलता AIDS, सावधानी ही पहला इलाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Dec, 2020 09:17 AM
वर्ल्ड एड्स डे: छूने से नहीं फैलता AIDS, सावधानी ही पहला इलाज

1 दिसंबर को दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है, जिसका मकसद लोगों को इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। लोगों को लगता है कि एड्स छूने से फैलता है जबकि ऐसा नहीं है। यह HIV वायरस से होने वाली संक्रमित बीमारी है। HIV वायरस से फैलने वाली इस बीमारी कोई स्पष्ट इलाज नहीं है इसलिए सावधानी ही इससे बचाव का एक तरीका है। ऐसे में लोगों को एड्स के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके पता होने बहुत जरूरी है, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे...

किन कारणों से हो सकता है एड्स?

-HIV एड्स से पीड़ित व्यक्ति की सुई लगाना
-संक्रमित खून स्वस्थ व्यक्ति को चढ़ाना
-प्रेग्नेंसी के दौरान संक्रमित मां से बच्चे को
-संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाना
-दूषित पानी पीने से
-पीड़ित मां द्वारा बच्चे को स्तनपान करवाने से।

PunjabKesari

एड्स के लक्षण

-अचानक वजन घटना
-शरीर में लाल चकत्ते होना 
-रात में पसीना आना और गला सुखना 
-मांसपेशियों में दर्द और ठंड लगना
. त्वचा पर लाल चकत्ते
. ग्लैंड्स का बढ़ना
. शरीर में कमजोरी आना

PunjabKesari

आखिरी स्टेज पर दिखने वाले लक्षण

. आंखों का धुंधला हो जाना
. डायरिया, सूखी खांसी और कई सप्ताह तक बुखार रहना
. जीभ पर सफेद दाग होना
. सांस लेने में परेशानी होना

कैसे रखें इस वायरस से बचाव?

-उन खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें जिनके दूषित होने ठीक संभावनाएं हों जैसे कच्चे अंडे, फलों का जूस आदि।
-गंदा पानी पीने से भी एचआईबी एड्स फैलने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए दूषित पानी का सेवन ना करें।
-असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से बचे और एक से अधिक पार्टनर के साथ संबंध ना बनाएं।
-प्रेगनेंसी के दौरान शर्म छोड़कर एचआईवी टेस्ट जरूर करवाएं, ताकि आपका बच्चा सुरक्षित रहे।
-इसके अलावा HIV इंफेक्‍शन के बारे में अधिक-से अधिक जानकारी प्राप्‍त करें।

PunjabKesari

यह बीमारी पीड़ित के साथ खाने-पीने, हाथ या गले मिलने , मच्छर के काटने और खांसी या छींक के ड्राप्लेट्स से नहीं फैलता है इसलिए एड्स पॉजिटिव व्यक्ति के साथ भेदभाव ना करें।

Related News